झारखंडPosted at: अगस्त 16, 2025 पीपल पेड़ की डाली टूट कर 220 वोल्ट के तार पर गिरी, इलाके में बिजली हुई बाधित
सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातु/डेस्क: पतरातु पेट्रोल पंप के समीप रांची पतरातु मुख्य सड़क पर पीपल वृक्ष की डाली 220 वोल्ट के तार पर गिर पड़ी. इसके बाद वहां मानो दिवाली की तरह फुलझड़ियों का नजारा उत्पन्न हो गया. तेज चिंगारी के कारण कुछ देर तक मुख्य सड़क जाम हो गयी. आनन-फानन में बिजली काटी गयी तक चिंगारियों का फूटना बंद हुआ और जाम खुल पाया. लेकिन 220 वोल्ट के तार के टूटकर गिरने से अभी पतरातू क्षेत्र में बिजली बाधित है बिजली मिस्त्री बिजली बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.