अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका गढ़ निवासी दिलीप सिंह जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रंका राज गढ़ पहुंचकर बाल श्रम आयोग के पूर्व चेयरमैन सह रंका गढ़ निवासी दिलीप सिंह का हालचाल जाना. वहां उन्होंने न केवल कुशलक्षेम जाना, बल्कि परिवारजनों को धैर्य और विश्वास भी बंधाया. इस अवसर पर रंका गढ़ के गोरक्षण प्रसाद सिंह से आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
वहीं रंका राज गढ़ के दिलीप सिंह ने कहा की पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर समाज और संबंधों के प्रति यह आत्मीय जुड़ाव ही इनका लोकप्रियता का आधार है, कोई भी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के लोग हों जिनके बारे में सूचना मिलती ही दुःख सुख में शामिल होतें हैं.