न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड से एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कोलेबिरा प्रखंड स्थित लचरागढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप गांव के ही एक नाबालिग युवक पर लगाया.
थाने में दर्ज आवेदन में बताया गया कि 16 जुलाई की रात युवती को युवक ने अपने घर पर बुलाया और अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही युवती को दो दिनों तक बंधक बनाया और कई बार दुष्कर्म किया.
19 जुलाई को पीड़ित युवती किसी तरह युवक के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी कानकारी दी. युवाती ने बातया कि युवक ने 3 महीने पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो भी बनाया था. उसे वीडियो सार्वजनिक करने की बात कहकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरंडी ने ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कार सरकार और पुलिस से कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवती को न्याय दिलाने की मांग की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्ववाई का निर्देश दिया था.