झारखंड » सिमडेगाPosted at: जुलाई 19, 2025 सिमडेगा जिले में बच्चे जान जोखिम में दाल स्कूल जाने को मजबूर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट कर सरकार पर किया हमला
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट किया और साथ ही उसमें एक वीडियो भी पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि झारखंड के सिमडेगा ज़िले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार करके स्कूल जाने को मजबूर हैं. इसके बाद उन्होंने वर्तमान सरकार को तंज कस्ते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के बच्चे महंगे प्राइवेट स्कूलों में सुविधाओं के बीच पढ़ाई करते हैं, इसलिए उन्हें गरीब बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. इसके बाद लिखा कि प्रदेश भर से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां मासूम बच्चों को स्कूल जाने के लिए खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है. इसके बाद उन्होंने झारखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड की कथित 'अबुआ सरकार' बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए रास्ते की व्यवस्था तक करने में विफल रही है.