Tuesday, Jul 22 2025 | Time 05:34 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


लापतागंज बना सिमडेगा का केराबेड़ा गांव, नहीं पहुंची गांव तक मूलभूत सुविधा

लापतागंज बना सिमडेगा का केराबेड़ा गांव, नहीं पहुंची गांव तक मूलभूत सुविधा
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: कहने को तो हम 21 वीं सदी में हैं सरकार चांद और मंगल से आगे विकास पहुंचाने के दावे करती है. लेकिन विकास के सभी दावे सिमडेगा के केराबेड़ा जैसे अंतिम पायदान पर खड़ी गांवों तक आने से पहले दम तोड़ती नजर आती है. 

वो दर्द वो बदहाली के मंजर नहीं बदले, बस्ती के अंधेरे से घर नहीं बदले. हमने तो बहारों का महज जिक्र सुना है, मगर अब तक सिमडेगा के कई क्षेत्र से पतझड़ नहीं बदले. आज कुछ यही हालात सिमडेगा के केराबेड़ा गांव की है. सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डोमटोली पंचायत का केराबेड़ा गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. यह गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाता है, जहां पहुंचने का एकमात्र साधन एक अस्थायी लकड़ी का पुल है. तेज बहाव के दौरान यही पुल खतरा बन जाता है. ग्रामीण उसी पर जान जोखिम में डालकर पार करते हैं. बरसात के दौरान स्कूली बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं और बुजुर्गों को चलना तक मुश्किल हो जाता है. किसी आपातकालीन स्थिति में मरीजों को खटिया पर ढोकर अस्पताल पहुंचना पड़ता है. क्योंकि गांव तक चारपहिया वाहन नहीं पहुंच पाते. कई बार ग्रामीणों ने खुद को जनप्रतिनिधि कहलाने वाले रहनुमाओं को अपनी तकलीफ बताई. लेकिन ना तो कभी साहब आए ना हीं उन्होंने ग्रामीणों की तकलीफों को गंभीरता से लिया. ग्रामीणों का कहना है कि दशकों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है. आवेदन भी दिए गए, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इस नाले को पार करते समय गांव की एक महिला की जान भी जा चुकी है. गांव के निवासी निकोडिम लुगुन ने बेबसी जाहिर करते हुए कहा, हमारे पूर्वज यहां कई पीढ़ियों से रह रहे हैं, लेकिन आज तक न सरकार ने हमारी  समस्या दूर की न ही किसी ने हमारी तकलीफ  सुनी . ऐसा लगता है जैसे हम इस देश के नागरिक ही नहीं . 

गांव की सबसे बुजुर्ग ग्रामीण बसंत मुंडा कहते हैं, मैंने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक इंतज़ार किया कि इस नाले पर पुल बने, लेकिन उनकी आंखें पथरा गई और अब तक सिर्फ झूठे वादे मिले. नेता चुनाव के समय आते हैं, वादे करते हैं, फिर भूल जाते हैं.

गांव के लोग जान जोखिम में डाल कर गांव तक आते हैं. गांव के पावेल लुगुन ने बताया कि स्कूटी से नाले को पार करना हर बार जान जोखिम में डालने जैसा है.
कई बार हो चुके हैं हादसे 
गांव और ग्रामीणों का दर्द सिर्फ पुल तक हीं सीमित नहीं है. गांव में आज बिजली और पेयजल की भी स्थिति दयनीय है. आज तक इस गांव में बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा. ग्रामीण सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाते हैं. एक साल पहले तक नाले का गंदा पानी पीकर लोग जीवन गुजारते थे. अब ‘हर घर नल जल योजना’ के तहत कभी-कभी पानी मिलता है, लेकिन जब नल सूखते हैं, तो फिर वही नाला ही सहारा बनता है.

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत चुनाव के समय मुखिया और वार्ड सदस्य भी आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद गांव की तरफ मुड़कर नहीं देखते.क्या भारत का कोई गांव 2025 में भी ऐसा हो सकता है जहाँ पुल, बिजली, एक  सपना जैसा हो? पूर्व में जब एक महिला की जान चली गई, तब भी प्रशासन क्यों नहीं जागा? जनता के करोड़ों वोट लेकर कुर्सियों पर बैठने वाले नेताओं को कब इस गांव का सुध आएगा? यह सिर्फ केराबेड़ा की कहानी नहीं, बल्कि उस पूरी व्यवस्था की तस्वीर है जो गांवों को अब भी विकास की बुनियादी ज़रूरतों के लिए तरसा रही है. यह खबर सरकार और सिस्टम पर करारा तमाचा है. क्योंकि आजादी के 78 साल बाद भी एक गांव टापू बना हुआ है, अंधेरे में डूबा हुआ है, और विकास की आस में आज भी लकड़ी के पुल से लटक रहा है. क्या सच में भारत गांवों का देश है, या फिर सिर्फ वोटों का बाजार?

 

अधिक खबरें
लापतागंज बना सिमडेगा का केराबेड़ा गांव, नहीं पहुंची गांव तक मूलभूत सुविधा
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 2:31 AM

कहने को तो हम 21 वीं सदी में हैं सरकार चांद और मंगल से आगे विकास पहुंचाने के दावे करती है. लेकिन विकास के सभी दावे सिमडेगा के केराबेड़ा जैसे अंतिम पायदान पर खड़ी गांवों तक आने से पहले दम तोड़ती नजर आती है.

द्वादशज्योर्तिलिंग का है अंश सिमडेगा का करंगागुड़ी महादेव, सावन में उमड़ती है भीड़
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:58 AM

झारखंड के दक्षिण छोर पर स्थित आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में भगवान भोलेनाथ के प्रति लोगो की अटूट आस्था है. सावन के मौके पर यहां भक्तिमय वातावरण में विशेष अनुष्ठान होते है. सिमडेगा में कुछ ऐसे शिवालय हैं जो सिद्धपीठ के रूप में कालांतर से लोगो की आस्था का प्रतिक बने है. करंगागुडी इन्हीं में से एक है, जो कई कालखंड से लोगों की आस्था का प्रतीक है.

नक्सलियों के पूर्व गढ़ में अनोखा शिवधाम, नक्सलियों के खात्मे के बाद शुरू हुई पूजा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:23 AM

सिमडेगा के बीरू का बुढापहाड कभी नक्सलियों का गढ हुआ करता था. इस पहाड़ी के चप्पे चप्पे पर नक्सलियों का राज चलता था. पहले लोग इस पहाड़ी की तरफ आना तो दुर देखना भी गंवारा नहीं करते थे.

सिमडेगा जिले में बच्चे जान जोखिम में दाल स्कूल जाने को मजबूर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट कर सरकार पर किया हमला
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:32 PM

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट किया और साथ ही उसमें एक वीडियो भी पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि झारखंड के सिमडेगा ज़िले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार करके स्कूल जाने को मजबूर हैं

सरकारी उदासीनता के कारण मौत के साये में पढ़ रहे हैं स्कूली बच्चे, कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 3:55 PM

सिमडेगा में एक बार फिर शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता नजर आई. सरकारी उदासीनता के कारण मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं छोटे-छोटे मासूम बच्चे.झारखंड में एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में बच्चों को शिक्षा देने के सरकारी वादे लगता है कि सिमडेगा पहुंचने के पहले ही खत्म हो जाते हैं. तभी तो सिमडेगा से लगातार