न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज झारखण्ड मंत्रालय स्थित कान्फ्रन्स हॉल में झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDC) एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीच खान पर्यटन (Mining Tourism) को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता (MoU) संपन्न हुआ. इस अवसर पर मंत्री सुधिव्य कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही. समारोह में CCL की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. पर्यटन निदेशालय की ओर से निदेशक पर्यटन श्रीमती विजया जाधव, JTDC के प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.
इस अवसर पर मंत्री ने कहा –
"यह साझेदारी झारखंड के पर्यटन सफर में एक नए अध्याय की शुरुआत है. खान पर्यटन न केवल हमारे राज्य की औद्योगिक ताकत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटकों को ऊर्जा क्षेत्र और इसके समृद्ध इतिहास पर एक अनूठा दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा. यह ऐतिहासिक अवसर झारखंड राज्य की दूरदर्शी सोच और साहसी निर्णयों का परिणाम है. मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई देता हूँ, जिनके नेतृत्व में झारखंड ने पर्यटन, उद्योग और सांस्कृतिक विरासत को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत है.
JTDC और CCL के बीच हुए MOU की मुख्य विशेषताएं:
- स्थान: प्रारंभिक रूप से यह माइनिंग टूरिज्म उत्तर उरीमारी (North Urimari) माइंस से शुरू होगा एवं भविष्य में अन्य स्थान जोड़े जा सकेंगे.
- अवधि: यह समझौता 5 वर्षों के लिए होगा, जिसे आगे 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
- पर्यटन संचालन: JTDC पर्यटकों की बुकिंग करेगा और प्रति सप्ताह दो दिन खान पर्यटन की सुविधा प्रदान करेगा. समूह आकार 10-20 व्यक्तियों का होगा.
- सुरक्षा और नियमावली: सभी पर्यटकों को खान में प्रवेश से पूर्व CCL के नियमों, सुरक्षा निर्देशों एवं स्वास्थ्य मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. CCL द्वारा प्रवेश की अनुमति अंतिम रूप से दी जाएगी.
- गाइड सुविधा: CCL पर्यटकों को खान की कार्यप्रणाली समझाने के लिए गाइड उपलब्ध कराएगा.
- सहयोग: JTDC खान पर्यटन का प्रचार-प्रसार करेगा; वहीं CCL आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करेगा.
- प्रवेश शुल्क एवं रिफंड: JTDC द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर बुकिंग होगी और प्रति व्यक्ति ₹200 की राशि चाय व जलपान हेतु CCL को JTDC द्वारा प्रदान की जाएगी.