Tuesday, Jul 22 2025 | Time 05:29 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


द्वादशज्योर्तिलिंग का है अंश सिमडेगा का करंगागुड़ी महादेव, सावन में उमड़ती है भीड़

द्वादशज्योर्तिलिंग का है अंश सिमडेगा का करंगागुड़ी महादेव, सावन में उमड़ती है भीड़
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झारखंड के दक्षिण छोर पर स्थित आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में भगवान भोलेनाथ के प्रति लोगो की अटूट आस्था है. सावन के मौके पर यहां भक्तिमय वातावरण में विशेष अनुष्ठान होते है. सिमडेगा में कुछ ऐसे शिवालय हैं जो सिद्धपीठ के रूप में कालांतर से लोगो की आस्था का प्रतिक बने है. करंगागुडी इन्हीं में से एक है, जो कई कालखंड से लोगों की आस्था का प्रतीक है.

सिमडेगा में प्राचीनतम शिवधाम में करंगागुड़ी शिवधाम है का विशेष स्थान है. इसे द्वादशज्योर्तिलिंग का हीं अंश माना जाता है. यहां भोलेनाथ के शिवलिंग को लेकर कई कथाएं हैं. किवदंती है कि 13 वीं सदी में इस क्षेत्र के राजा कोरोंगा देव हुआ करते थे। यहां उन्ही के द्वारा सात तल्ले का शिवलिंग रख कर पूजा किया जाता था. लेकिन कालांतर में सभी शिवलिंग जमींदोज हो गए.
 
जो बाद में सर्वे के दौरान फिर से लोगो को दिखलाई दिए. कहते हैं कि आज भी एक शिवलिंग जो उपर दिखलाई पडती है. इसके नीचे और छह अरघा सहित शिवलिंग मौजुद हैं. यहां सिमडेगा सहित ओडिसा और छतीसगढ से भी भक्त पंहुचते रहते हैंसावन माह पर यहां विशेष आयोजन होगा. सावन भर यहां भव्य मेले और घार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रहता होता है. सावन के दौरान यहां झारखंड सहित उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से कई भक्त पहुंचकर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मनोकामना बाबा भोलेनाथ पूर्ण करते हैं.
 

 

 

अधिक खबरें
लापतागंज बना सिमडेगा का केराबेड़ा गांव, नहीं पहुंची गांव तक मूलभूत सुविधा
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 2:31 AM

कहने को तो हम 21 वीं सदी में हैं सरकार चांद और मंगल से आगे विकास पहुंचाने के दावे करती है. लेकिन विकास के सभी दावे सिमडेगा के केराबेड़ा जैसे अंतिम पायदान पर खड़ी गांवों तक आने से पहले दम तोड़ती नजर आती है.

द्वादशज्योर्तिलिंग का है अंश सिमडेगा का करंगागुड़ी महादेव, सावन में उमड़ती है भीड़
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 10:58 AM

झारखंड के दक्षिण छोर पर स्थित आदिवासी बहुल जिला सिमडेगा में भगवान भोलेनाथ के प्रति लोगो की अटूट आस्था है. सावन के मौके पर यहां भक्तिमय वातावरण में विशेष अनुष्ठान होते है. सिमडेगा में कुछ ऐसे शिवालय हैं जो सिद्धपीठ के रूप में कालांतर से लोगो की आस्था का प्रतिक बने है. करंगागुडी इन्हीं में से एक है, जो कई कालखंड से लोगों की आस्था का प्रतीक है.

नक्सलियों के पूर्व गढ़ में अनोखा शिवधाम, नक्सलियों के खात्मे के बाद शुरू हुई पूजा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 4:23 AM

सिमडेगा के बीरू का बुढापहाड कभी नक्सलियों का गढ हुआ करता था. इस पहाड़ी के चप्पे चप्पे पर नक्सलियों का राज चलता था. पहले लोग इस पहाड़ी की तरफ आना तो दुर देखना भी गंवारा नहीं करते थे.

सिमडेगा जिले में बच्चे जान जोखिम में दाल स्कूल जाने को मजबूर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पोस्ट कर सरकार पर किया हमला
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 3:32 PM

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट किया और साथ ही उसमें एक वीडियो भी पोस्ट किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि झारखंड के सिमडेगा ज़िले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार करके स्कूल जाने को मजबूर हैं

सरकारी उदासीनता के कारण मौत के साये में पढ़ रहे हैं स्कूली बच्चे, कभी भी घट सकता है बड़ा हादसा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 3:55 PM

सिमडेगा में एक बार फिर शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता नजर आई. सरकारी उदासीनता के कारण मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं छोटे-छोटे मासूम बच्चे.झारखंड में एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में बच्चों को शिक्षा देने के सरकारी वादे लगता है कि सिमडेगा पहुंचने के पहले ही खत्म हो जाते हैं. तभी तो सिमडेगा से लगातार