न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार इस समय दिल्ली में झारखंड की विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर मदद का आग्रह कर रहे हैं. इसी क्रम में सुदिव्य कुमार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के वक्त केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा भी साथ थे.
बैठक में झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. विशेष रूप से राज्य के छह ज़िलों धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित जिला अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड के अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर गंभीर विमर्श हुआ.
सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र स्वीकृति एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया, जिससे इनका विस्तार हो सके और राज्य के नागरिकों को उन्नत चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके. बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी ने प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया गया.
इस मुलाकात के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने X पर पोस्ट कर लिखा-
“मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा और राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.”