Friday, Jul 25 2025 | Time 18:56 Hrs(IST)
  • राहे के डुमरडीह में हाथियों का आतंक, घर तोड़े, फसलें रौंदी
  • राहे के डुमरडीह में हाथियों का आतंक, घर तोड़े, फसलें रौंदी
  • स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी के लिए DC की अध्यक्षता में बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
  • स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी के लिए DC की अध्यक्षता में बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
  • चांडिल:- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर कुकडु प्रखंड सभागार में हुई बैठक
  • चांडिल:- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर कुकडु प्रखंड सभागार में हुई बैठक
  • Vantara और प्रोजेक्ट एलिफ़ेंट ने आयोजित किया हाथियों की सेवा को समर्पित भारत का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • नशे के खिलाफ अभियान में RPF की बड़ी सफलता, ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत जब्त किया 10 किग्रा गांजा
  • नशे के खिलाफ अभियान में RPF की बड़ी सफलता, ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत जब्त किया 10 किग्रा गांजा
  • अटल क्लिनिक का नाम बदलना सरकार का मानसिक दिवालियापन : रघुवर दास
  • अटल क्लिनिक का नाम बदलना सरकार का मानसिक दिवालियापन : रघुवर दास
  • जमीन फर्जीवाड़ा मामला: निलंबित CI भानु प्रताप प्रसाद की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, ACB ने केस डायरी दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
  • जमीन फर्जीवाड़ा मामला: निलंबित CI भानु प्रताप प्रसाद की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, ACB ने केस डायरी दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
  • शराब घोटाला मामले में आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी श्याम जी शरण को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
  • JPSC परीक्षाफल में प्रखंड क्षेत्र से दो होनहार लड़कों ने प्राप्त की सफलता
झारखंड


झारखंड कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी, CM सोरेन की अध्यक्षता में लिए गए अहम फैसले

झारखंड कैबिनेट बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी, CM सोरेन की अध्यक्षता में लिए गए अहम फैसले
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल, गुरूवार (24 जुलाई) को झारखंड कैबिनेट बैठक में 21 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने इसकी जानकारी दी कि 21 प्रस्ताव कौन-कौन से हैं और उससे किन लोगों को फायदा होने वाला है.
 
 मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले-
 
उग्रवादी घटनाओं अथवा राष्ट्र की सीमा के रक्षार्थ कर्तव्य निर्वहनरत वीरगति प्राप्त होने वाले राज्य निवासी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल कर्मियों के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकम्पा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान करने स्वीकृति दी गई.

- भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का मार्च, 2023 को समाप्त हुए अवधि के लिए प्रतिवेदन, झारखण्ड सरकार, वर्ष 2025 की प्रतिवेदन संख्या-3 (निष्पादन एवं अनुपालन लेखापरीक्षा-सिविल) को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई.

- 30 जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सेवानिवृति लाभों की गणना हेतु Notional (काल्पनिक) वेतनवृद्धि मान्य करने के संबंध में निर्गत संकल्प संख्या- 781, दिनांक-16. 03.2024 को निरस्त करते हुए भारत सरकार के Office Memorandum, दिनांक-20.05.2025 के आलोक में काल्पनिक वेतनवृद्धि मान्य करने की स्वीकृति दी गई.

- “झारखण्ड वित्त (अंकेक्षण एवं लेखा) सेवा नियमावली-2025” की स्वीकृति दी गई.

-डॉ० कुमारी रेखा, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी, जमशेदपुर को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.

 -डॉ० रिना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजिस्ट), सदर अस्पताल, बोकारो को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.

-डाल्टनगंज न्यायमंडल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संशोधित धारा-14 (1) के प्रावधानों के अन्तर्गत दर्ज वादों के त्वरित विचारण हेतु विशेष न्यायालय के गठन की स्वीकृति दी गई-

-झारखण्ड राज्य के पुलिस, कक्षपाल, सिपाही (गृह रक्षा वाहिनी) उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली, 2025 गठन के उपरांत पुलिस के पूर्व से प्रकाशित विज्ञापन को रद्द करने, भवष्यि के नियुक्ति में पूर्व के आवेदकों को शुल्क भुगतान की छूट, सभी कोटि के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट एवं अन्य बिन्दुओं पर निर्णय लिए जाने की स्वीकृति दी गई.

-राज्य योजना अन्तर्गत चालू योजना के तहत् संचालित अटल मोहल्ला क्लीनिक की योजना का नाम परिवर्तित कर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक करने की स्वीकृति दी गई.

- डॉ० वीणा कुमारी एम, चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसमार, बोकारो को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई-

-राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू सहायक शिक्षकों के पूर्व से सृजित 3712 पदों का प्रत्यर्पण करते हुए प्रथम चरण में उर्दू के लिए इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 3287 पद तथा मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 1052 पद कुल 4339 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.

-ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार अन्तर्गत Centre for Research in Schemes and Policies (CRISP) संस्था के साथ झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम 235 को नियम 245 के तहत शिथिल करते हुए स्वयं सहायता समूहों के क्षमतावर्द्धन एवं आजीविका संमवर्द्धन हेतु Non Financial MoU करने की स्वीकृति दी गई-

- झारखण्ड राज्य विधि विज्ञान निदेशालय एवं प्रयोगशाला अधीनस्थ चतुर्थ वर्गीय पद (विसरा कटर एवं प्रयोगशाला वाहक) की (भर्ती एवं अन्य सेवा शर्तें) नियमावली, 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.

- राजकीय श्रावणी मेला-2025 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक-10. 07.2025 से दिनांक-10.08.2025 तक 28 (अठाईस ) अस्थायी मेला ओ०पी० एवं 19 (उन्नीस) अस्थायी यातायात ओ०पी० के गठन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई.

-झारखण्ड माल और सेवाकर अधिनियम, 2017 के आलोक में जी० एस० टी० प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता हेतु झारखण्ड भवन निर्माण संवेदक निबंधन नियमावली-2015 एवं भवन निर्माण विभाग के स्टैण्डर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट (SBD) में संशोधन की स्वीकृति दी गई.

-डब्ल्यू.पी. (सि.) सं.-132/2016 रजनीश कुमार पाण्डेय बनाम-भारत सरकार एवं अन्य में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 07.03.2025 को पारित्त अंतरिम न्यायादेश के आलोक में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के निमित्त संविदा पर कार्यरत रिसोर्स पर्सन पर निर्णय हेतु संकल्प संख्या-643, दिनांक-13.05.2025 द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमिटी में संशोधन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

- राज्य के सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों को न्यायालय द्वारा आहूत (सम्मन) के क्रम में साक्ष्य देने के लिए किए गए यात्रा पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई.

-राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निमित विशेष शिक्षा सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु विशेष शिक्षा सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2025 की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई.

- झारखण्ड राज्य आयुष स्वास्थ्य सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली- 2024 का गठन की स्वीकृति दी गई.

-झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 की स्वीकृति दी गई.

-केन्द्र प्रायोजित मिशन सक्षम आँगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए योजना (SAG) के कार्यान्वयन अन्तर्गत लाभार्थियों को पूरक पोषाहार के रूप में प्रदाय Micronutrient Fortified and/or Energy Dense Food (MFEDF) की आपूर्ति केन्द्र प्रायोजित पूरक पोषाहार कार्यक्रम के MFEDF के निर्माणकर्त्ता-सह-आपूर्तिकर्त्ता एजेंसियों से प्राप्ति हेतु इन एजेंसियों का झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम-245 के तहत् नियम-235 को शिथिल करते हुए मनोनयन की स्वीकृति दी गई.

ये भी पढ़ें- 
 

अधिक खबरें
बच्चों के खेल से शुरू हुए झगड़े ने लिया था हिंसक रूप, चाकू घोंप कर दी थी हत्या, अब 29 जुलाई को आयेगा फैसला
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 6:53 PM

सिल्ली थाना क्षेत्र के जुमला गांव में 2023 में चाकू मारकर की गयी हत्या पर 29 जुलाई को फैसला आने वाला है. खेल-खेल में बढ़े विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, उसी हत्या के मामले में 29 जुलाई को फैसला आने वाला है. इस हत्याकांड के 4 आरोपी हैं- बासुदेव मुंडा, बाबूलाल मुंडा, सुनील मुंडा और अर्जुन मुंडा. मामला सिल्ली थाना

राहे के डुमरडीह में हाथियों का आतंक, घर तोड़े, फसलें रौंदी
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 6:47 PM

प्रखंड के लोवाहातु पंचायत अंतर्गत डुमरडीह गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे 30 से 35 हाथियों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया. झुंड ने गांव में घुसकर कई घरों और खेतों को तहस-नहस कर दिया. ग्रामीण भरत अहीर के घर को हाथियों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और अंदर रखे लगभग 15 बोरा चावल-धान खा गए. घटना के वक्त घर में भरत अहीर की पत्नी अमिला देवी और बेटा धर्मेन्द्र अहीर मौजूद थे. दोनों ने किसी तरह जान बचाकर पड़ोस के घर में शरण ली.

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी के लिए DC की अध्यक्षता में बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 6:37 PM

आगामी 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त सुरीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से स्क्रैप चोरी मामले में एक नाबालिग समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 6:29 PM

राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में स्क्रैप चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सिटी डीएसपी के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में एक नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि चुटिया थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस से 40 बंडल स्क्रैप तार की चोरी हुई थी. जिसमें इन आरोपियों की संलिप्तता बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार

चांडिल:- बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर कुकडु  प्रखंड सभागार में हुई बैठक
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 6:27 PM

चांडिल अनुमंडल के कुकडु प्रखंड सभागार में आज बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कुकडु के बीडीओ राजश्री ललिता बाखल के अध्यता में एक बैठक किया गया. जिसमें सभी किसान मित्रो एवम लेम्प्स को निर्देश दिया गया कि जोर दार प्रचार प्रसार कर किसानों को शत प्रतिशत बीमा अवशय करवाये. वही बीसीओ राजकुमार रजक ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र के वीएलई के सहयोग से आवेदन का ऑनलाइन किया जाएगा.