झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को रामचंद्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय ने दी डॉक्टरेट की उपाधि
राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने हाथों से दी उपाधि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को गुरुवार को रामचंद्र चन्द्रवंशी विश्वविद्यालय, पलामू की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें यह उपाधि अपने हाथों से प्रदान की. इस मौके पर राज्यपाल ने रघुवर दास के राजनीतिक जीवन, सामाजिक योगदान और विकास के प्रति उनके दृष्टिकोण की सराहना की. उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के विकास में जो भूमिका निभाई है, वह प्रशंसनीय है.
सम्मान मिलने के बाद रघुवर दास ने विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्यपाल का आभार जताया. उन्होंने इसे जनता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया. कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद और छात्र मौजूद रहे.