झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 अपने विभाग की ऑडिट रिपोर्ट को ही गलत बता रहे हैं विभागीय मंत्री कहा असली ऑडिट रिपोर्ट आनी बाकी
25 जुलाई को फाइनल ऑडिट रिपोर्ट आयेगी सामने
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड से बड़ी खबर यह है कि प्लेसमेंट एजेंसियों ने शराब तो बेच दी, लेकिन राज्य सरकार को 129 करोड़ का चूना लगा दिया. यह खुलासा उत्पाद विभाग के विशेष आग्रह पर वित्त विभाग की पांच सदस्यीय टीम द्वारा किये गये ऑडिट में हुआ है. दूसरी ओर मीडिया में छपी रिपोर्ट को विभागीय मंत्री योगेन्द्र महतो ने तथ्यों से परे और भ्रामक बताया है. मंत्री का कहना है कि वित्त विभाग की विशेष टीम द्वारा ऑडिट की प्रक्रिया अभी चल रही है, इसकी रिपोर्ट अभी आयी नहीं है, ऐसे में कोई आंकडा कैसे सामने आ गया. मंत्री ने कहा कि 25 जुलाई को फाइनल आंकड़े आएंगे उसके बाद सारी बातें सामने आ जायेंगी. उसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि प्लेसमेंट एजेसियों ने शराब बेचकर सरकार को कितना करोड़ नहीं दिया.