Thursday, Jul 31 2025 | Time 04:10 Hrs(IST)
झारखंड


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया भूमि संरक्षण कार्यालय और लाह केंद्र का औचक निरीक्षण

अक्तूबर माह से हर - हाल में भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं को शुरू करने का निर्देश
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया भूमि संरक्षण कार्यालय और लाह केंद्र का औचक निरीक्षण

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज भूमि संरक्षण कार्यालय रांची का औचक निरीक्षण किया. अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री ने कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति , कार्य संस्कृति, योजनाओं से संबंधित कार्य प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत डीप बोरिंग , परकोलेशन टैंक, तालाब के जीर्णोद्धार से संबंधित विधायकों के अनुशंसा पत्र को भी उन्होंने देखा. इसके साथ ही ट्रैक्टर वितरण और पंपसेट वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकारी अनुदान पर लाभुकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का निर्देश दिया है. विधायकों के द्वारा अनुशंसित योजना का अधिकारियों के स्तर पर स्थल निरीक्षण में सुस्ती से मंत्री नाराज दिखी. 

 

इस मौके पर उन्होंने विभाग के अधीन संचालित योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए टास्क दिया है. विधायकों के द्वारा अनुशंसा पत्र का योजनावार समरी तैयार किया जाएगा. विभाग के JE / AE अगस्त माह के अंत तक योजना स्थल निरीक्षण का कार्य हर हाल में पूर्ण करेंगे. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के समक्ष जांच प्रतिवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. सितंबर माह में योजना से संबंधित सूची तैयार कर जिला उपायुक्त के समक्ष अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. 

 

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि अक्टूबर माह में काम की शुरुआत हो जानी चाहिए . योजना को समय सीमा के अंदर शुरू करने को लेकर भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा राज्य भर के सभी जिलों को भी इससे संबंधित निर्देश जारी किया जाएगा. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की इसके बाद नामकुम के सिदरौल स्थित भगवान बिरसा मुंडा लाह मूल्य संवर्द्धन शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची . उन्होंने यहां प्रशासनिक भवन के साथ - साथ लाह गोदाम का निरीक्षण भी किया . लाह केंद्र में कच्चा लाह का संग्रहण के साथ -  साथ प्रसंस्करण और किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने संस्थान में लाह प्रशिक्षण के लिए मौजूद उपकरण और संसाधन के रख - रखाव को लेकर बरती जा रही लापरवाही में सुधार लाने का निर्देश दिया है . लाह केंद्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षित करने की बात कही गई है ,  ताकि लाह उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण में नई उपलब्धियों को हासिल किया जा सके.

 


 

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
वॉटरफॉल घूमकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 11:07 PM

चक्रधरपुर/डेस्क : पश्चिमी सिंहभूम जिले केचक्रधरपुर के बोड़दा पुल पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

झारखंड कैडर के दो IPS अधिकारी केंद्र में DG रैंक के लिए इम्पैनल, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:36 PM

झारखंड कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक में इम्पैनल कर लिया है. इम्पैनल किए गए अधिकारियों में 1993 बैच के आईपीएस मनविंदर सिंह भाटिया (एमएस भाटिया) और 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी संपत मीणा शामिल हैं.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:24 PM

राष्ट्रपति भारत सरकार के दिनांक 31.07.25 को रांची आगमन कार्यक्रम से लेकर उनके प्रस्थान तक विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विस्थापित भवन मैदान,धुर्वा में मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक,दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र महोदय के द्वारा उक्त ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया.

शौच करने गये युवक को जहरीले सांप ने काटा, युवक को रांची रिम्स किया गया रेफर
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:18 PM

पतरातू प्रखंड के किरीगढ़ा ग्राम निवासी गुलशन कुमार सिंह शौच करने के लिए गए थे. इसी बीच हाथ में जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु लाया गया. जहां से डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उस समय गुलशन सिंह शराब के नशे में चूर था.

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में फारेस्ट एंड टिम्बर उप समिति की बैठक संपन्न
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:17 PM

आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को फारेस्ट एंड टिम्बर उप समिति की बैठक चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई . बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि झारखण्ड राज्य में काष्ठ आधारित उद्योगों को मंजूर लाइसेंस अथवा नवीकरण लागू तिथि से पांच वर्षों के लिए मान्य हो.