न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 64वीं सुब्रतो कप राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ सोमवार को रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम, खेल गांव में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. प्रतियोगिता की शुरुआत 16 जुलाई से हो चुकी है, जो रांची के तीन विभिन्न मैदानों में आयोजित की जा रही है. राज्य के विभिन्न जिलों से आए स्कूली फुटबॉल खिलाड़ी अपने-अपने ज़िलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूली स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देना है.
इस उद्घाटन समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है और सरकार स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों, कोच और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और यह प्रतियोगिता राज्य में फुटबॉल के विकास के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है.