प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पेलावल, लोहसिंघना, कटकमदाग, चरही , कटकमसांडी के लिए सिरदर्द बन चुकी लोहसिंघना थाना की कल्लु चौक निवासी मंशा देवी पति उदय शंकर पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 97/2025 के तहत हुआ है. मामला कोलघट्टी निवासी पवन कुमार मेहता की पत्नी अनामिका कुमारी द्वारा दर्ज कराया गया था. शिकायत के अनुसार, मंशा पांडेय खुद को मानवाधिकार संस्था और झामुमो की महिला नेत्री तथा पदाधिकारी बताकर घर खाली कराने पहुंची थी और जबरन घर का सामान बाहर फेंक रही थी.
सूचना मिलने पर लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू यादव महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मंशा पांडेय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि मंशा पांडेय पहले भी कई विवादों में रही है. उस पर अपने वृद्ध 78 वर्षीय ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी है. सास को जहर देने का प्रयास के अलावा अपने हीं देवर के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने जैसे गंभीर आरोप हैं. जानकारी के अनुसार, मनसा उर्फ मंशा पांडेय के खिलाफ पेलावल थाना में दो, चरही और कटकमदाग थाना में एक-एक मामला दर्ज है. पुलिस अब अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.
गिरोह में है एक दर्जन महिलाएं, चलाती है विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने का धंधा
मंनसा देवी के गिरोह में एक दर्जन महिलाएं है. जानकारी के अनुसार वह हजारीबाग हीं नहीं बल्कि तिलैया में भी अपना गिराहे चलाती है. वह विवादित जमीन पर महिलाओं को आगे कर जमीन कब्जा दिलाने और करने का काम करती है. इसी आरोप में उसे जेल भी भेजा गया है.