न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में सोमवार को फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने अपनी समस्याएं लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, वहीं कई मामलों में मौके पर ही त्वरित समाधान भी किया गया. जनता दरबार में बच्चों की शिक्षा को लेकर दो परिवारों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सहयोग से उनके बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हुई, जिसके लिए वे उपायुक्त का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं.
वहीं एक दिव्यांग बच्ची की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का तत्काल समाधान कर दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने प्रशासन की सक्रियता की सराहना की. भू-राजस्व से संबंधित कई मामलों को सुनते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों की गहन जांच कर शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, “जिला प्रशासन जनसेवा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. प्रत्येक निष्पादन योग्य शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. जनता दरबार जन-आवाजों को सुनने और समाधान देने का सबसे प्रभावी माध्यम है.” जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी यह दर्शाती है कि आमजन अब प्रशासनिक संवाद में विश्वास के साथ भाग ले रहे हैं.