सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: हिंदू हृदय सम्राट भैरव सिंह 19 जुलाई को पंडरा थाना में एक लव जिहाद के केस में जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ (अपहरणकर्ता टूटुल शेख , उम्र 26 साल और मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी) , बच्ची के परिवार के बुलाने पर पंडरा थाना में गए थे .
वहां धोखे से पुराने एक केस का हवाला देकर (जहां उनकी उपस्थिति भी नहीं थी) चुटिया थाने को बुला कर गिरफ्तार करवाया गया . यह कुर्कृत्य झारखंड सरकार और रांची प्रशासन के इशारे पर किया गया . विदित हो कि भैरव भैया हिन्दू समाज के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और 1 दिन पहले ही असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदपीढ़ी में मंदिर तोड़ने का विरोध किया था. पूरे प्रदेश में लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण , लैंड जिहाद, गुंडागर्दी के विरुद्ध में भैरव भैया हिन्दू समाज के साथ खड़े रहते हैं.
सोमवार को उनकी बिना शर्त रिहाई को लेकर बंजरग दल के कार्यकताओं ने भगत सिंह चौक पतरातु में 6 बजे रांची प्रशासन और झारखंड सरकार का पुतला फुका और झारखंड सरकार और रांची के प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. पुतला फूकने के दौरान नेतृत्व सागर कुमार और शुभम् सोनी ने किया.
इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू सिंह , नीतीश सिंह , पंकज कुमार, कुंदन कुमार, अजय मुंडा, ऋषि कुमार , रिंकू सिंह, बिट्टू सिंह, गुड्डू कुमार, संटू कुमार, विशाल कुमार, विशाल ठाकुर, रौनक यादव, कारण कुमार, सावन मुंडा, रौशन कुमार ,राजन मुंडा मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: महिलाओं का गिरोह चलाने वाली मंशा पांडेय गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजी गई जेल, पुलिस के लिए बनी हुई थी सिरदर्द