न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
बिहार: 7,200 करोड़ रुपयें की परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे बिहार के मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन और आईटी सेक्टर से जुडी 7,200 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
रेलवे परियोनाएं
दरभंगा -नरकटियागंज और दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन के दोहरीकरण से यात्रा में समय की बचत और रेल नेटवर्क की क्षमता में वृद्धि होगी. पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों की मेंटेनेंस यूनिट, भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में ऑटोमैटिक सिंग्रलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम के आधुनिकीकरण की भी आधारशिला राखी जाएगी.
सड़क और संपर्क
- एनएच-319 पर आरा बाइपास और परारिया से मोहनिया तक 4-लेन खंड का शिलान्यास और उद्घाटन.
- एनएच-333सी पर सरवन से चकाई तक नई सड़क से बिहार-झारखंड के बीच संपर्क सुदृढ़ होगा.
आईटी और स्टार्टअप्स
दरभंगा और पटना में एक नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (STPI) का उद्घाटन, युवाओं को जिससे डिजिटल सेक्टर में अवसर मिलेंगे.
मत्स्य पालन व ग्रामीण विकास
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आधुनिक मछली पालन केंद्रों ला उद्घाटन.
- DAY-NRLM योजना के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रूपये जारी किये जायेंगे.
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के तहत 160 करोड़ रूपये की राशि और 12,000 लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी जाएंगी.
पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रूपये की योजनाएं
दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल पहुचेंगे, जहां वे उर्जा, परिवहन, गैस और रेल क्षेत्र की 5,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.