प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: छोटे-छोटे बच्चों ने बाल कांवरिया के वेष में बाबा भोलेनाथ की भूमिका में हर्षित शेखावत एवं माता पार्वती के रूप में ख्याति सिंह के साथ कावड़ लेकर सड़कों पर उतरे. यह दृश्य देखते ही बन रहा था. रास्ते में लोग इन बच्चों की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे और सोशल मीडिया पर भी डालकर यह बताने का प्रयास किया कि बच्चे भी मन के सच्चे होते हैं. अड्डी बांग्ला स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से जल भरकर ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर श्याम बाबा पथ तक चले और मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना पंडित मोनू पांडेय एवं राजेन्द्र शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई. मौके पर अलका अनिल खाटू वाला, पूजा अर्चना मैं शामिल हुए और शिव पार्वती सहित बाल कांवड़ियों की भी पूजा की और कहा कि प्रेरणा शाखा ने जो यह पहली बार प्रयास किया है, वह अद्वितीय हो गया है और बच्चों की यह प्रतिभा आगे आने वाले दिनों में बढ़ेगी. प्रेरणा शाखा कि अध्यक्ष सारिका लढ्ढा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय इकाई, झारखंड प्रांतीय इकाई के निर्देश पर बाल कावड़ यात्रा की शुरुआत की गई है. इस तरह के आयोजन से सांस्कृतिक चेतना के बीज बच्चों में मन कि उर्वरक भूमि में मैं अपनी पहचान बनाएं और यह बच्चे आने वाले कल में जागृति और जिम्मेवार नागरिक बन सके बच्चों ने इस दौरान जल स्रोत बचाऐ खेत तलाव सुरक्षित रखें पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जितना आवश्यक हो एक पौधा लगाएं. कावड़ पदयात्रा में शाखा सचिव आकृति चौधरी, नेहा हिसारिया, नीतू अग्रवाल, प्रगति चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, कृतिका मोदी, प्रिया अग्रवाल, ज्योति शेखावत, मीना हिसारिया, अंजू लड्डा, दीपा गुप्ता, मनीषा हिसारिया राखी हिसारिया, रिद्धिमा अग्रवाल, प्रियंका प्रियदर्शनी, इशिका राजन, रश्मी राजन, रीचा खाटुवाला, शालू मोदी, संतोष लढ्ढा, अरविन्द चौधरी, रवि केडिया, चन्द्रशेखर जोशी, सज्जन शर्मा, दिलीप सिंह, अजय अग्रवाल, बच्चों में वैश्नवी, सारांश लड्डा, अन्य, नंदिनी, शिवानी, पंकज, हर्ष, रोशन, रुद्र, मयंक, वैदिक, राघव, वैभव, रौनक, दिव्यांश खाटूवाला, श्रेयांश, आरव, आरुही, लिवेश, राजन, ब्यूटी सोनकर आदि शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी