राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
चैनपुर/डेस्क: आदिवासी एकता मंच चैनपुर ने शर्माने नेता स्वर्गीय दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया एवं सभा का विसर्जन किया माननीय स्वर्गीय शिबू सोरेन झारखंड राज्य अलग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अपने साथी कर्तव्य पराक्रम से लगातार आंदोलन किया इसके परिणाम स्वरुप कई बार जेल जाना पड़ा घर छोड़कर नदी नाले एवं जंगल में जीवन बिताना पड़ा आज हमारे बीच नहीं है आदिवासी एकता मंच की ओर से गहरा शोक प्रकट करते हैं आदिवासी एकता मंच के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त रविवार को निर्धारित किया गया था, उसे अगले आदेश तक स्थागित किया जाता है. बैठक में यह निर्णय किया गया कि शोक अवधि में कमेटी किसी तरह का कार्यक्रम नहीं करेगी. बैठक में इस कार्यक्रम में जिप सदस्य मेरी लकड़ा , उप प्रमुख प्रमोद खलखो, अनूप संजय टोप्पो , अल्बर्ट तिग्गा, प्लासीदियूस टोप्पो , मनोज संजय कुजूर किरण, नीलम, नीलिमा खालखो ,निरंजन, रश्मि टोप्पो, संध्या, तेरेसा लकड़ा,सुशील दीपक, गुंजन मार्था केरकेट्टा, कृष्णा ,अनीता एक्का जेम्स मिंज आदि भारी संख्या में उपस्थित थे.