संतोष कुमार /न्यूज़11
सरायकेला/डेस्क: राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन के निधन पर आज समाहरणालय सभागार से में शोकसभा आयोजित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन न केवल झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे, बल्कि उन्होंने जनजातीय अस्मिता और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनका निधन राज्य और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
यह भी पढ़ें: बोकारो समाहरणालय में शोकसभा का आयोजन कर दिशोम गुरु शिबू को दी गयी श्रद्धांजलि