Monday, Aug 4 2025 | Time 18:56 Hrs(IST)
  • बीजेपी सांसद सह गायक मनोज तिवारी पहुंचे रांची, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुःख
  • 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
  • 'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी
  • सीता सोरेन ने अपने एक्स पर किया पोस्ट, कहा- बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि
  • दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, कल अंतिम संस्कार में राहुल गांधी हो सकते है शामिल!
  • बहुचर्चित तारा शाहदेव प्रकरण में उम्र कैद के सजायाफ्ता रंजीत सिंह कोहली की जमानत पर हुई सुनवाई
  • हजारीबाग में बाइक व कार में टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
  • देर शाम दिशोम गुरू शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर लाया जाएगा रांची, ट्रैफिक नियमों में बदलाव
  • चतरा में दाह संस्कार कर कोडरमा लौट रहे परिजनों के साथ हादसा, बाल बाल बचे
  • रविवार दोपहर से लापता था 6 साल का प्रेम, कुंए से शव बरामद, गांव में पसरा मातम
  • पीवीयूएनएल ट्रांसमिशन लाइन का कटिया ग्रिड से सफल रिचार्ज
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
  • झारखंड निर्माता दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय में मौन श्रधांजलि
  • शिवचरण मांझी कैसे बने गुरूजी, जानिए गुरू जी की अनसुनी कहानी
  • शिवचरण मांझी कैसे बने गुरूजी, जानिए गुरू जी की अनसुनी कहानी
झारखंड


'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी

जंगल से शुरू हुआ संघर्ष सदन पहुंच कर भी नहीं थमा
'जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान' की अमर सीख दे गये गुरुजी

न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड जिन्हें 'गुरुजी' कहता है, अब चिर अनन्त काल के लिए मौन हो चुके हैं, लेकिन उनकी 'शिक्षाएं' (विचार) भी अनन्त काल तक सिर्फ झारखंड ही नहीं, पूरे देश को ऊर्जा देते रहेंगे. 'गुरुजी' सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि पूरी संस्कृति थे. जंगल से जो आवाज उठनी शुरू हुई, वह संसद तक गूंजती रही. यानी झारखंड की मिट्टी को संविधान से जोड़ने का माद्दा रखते थे गुरु जी. आज भले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है, पर वह अपने जो पीछे जो कुछ भी छोड़ गये हैं. वह युगों तक झारखंड की थाती बनकर जीवित रहेंगे.

शिबू सोरेन की जीवनी एक नेता की नहीं, बल्कि विद्रोही की जीवन-गाथा है. यह विद्रोह उन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि अपने समाज और अपने राज्य के लिए किया. 11 जनवरी 1944 को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में जन्मे शिबू सोरेन ने अपने बचपन में जो कुछ भी देखा, उसने ही उन्हें 'विद्रोही' नेता बनाया. पिता सोबन सोरेन को महाजनों ने पीट-पीट कर सिर्फ इसलिए मार डाला था, क्योंकि उन्होंने बगैर ब्याज के ऋण लौटाने का साहस किया था. बस यहीं से शिबू के भीतर इस समाज  के विरुद्ध विद्रोह की ऐसी ज्वाला सुलगी जो आगे चलकर जन आंदोलन के ज्वालामुखी में बदल गयी. शिबू सोरेन ने बचपन से अपने आसपास महाजनों और जमींदारों के द्वारा आदिवासियों का शोषण देखा था. उन्होंने देखा कि कैसे भोले-भाले आदिवासियों की जमीनों पर ये महाजन कब्जा करते चले जा रहे हैं और आदिवासी अपने ही देश में परदेशी बनते जा रहे हैं.

राजनीति के सफर में भी समाज  की पीड़ा जीवित रही 

शिबू सोरेन केवल कुर्सी के लिए राजनीतिक खेल नहीं खेला, बल्कि संघर्षों से जनविश्वास को जीतने का प्रयास किया है. उनका यह राजनीतिक सफर कितना विकट था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जंगलों से निकलकर संसद का रास्ता तय किया. शिबू सोरेन संसद तक तो जरूर पहुंचे लेकिन जंगल की खुशबू हमेशा अपने साथ लिये रहे. समाज की पीड़ा को अपने राजनीति सफर में भी हमेशा जीवित रखा. 

जब भारत के आदिवासी आंदोलनों का इतिहास लिखा जाएगा, तो उसमें दो प्रमुख मोड़ हमेशा उभर कर सामने आएंगे,पहला, 1855 का संथाल विद्रोह और दूसरा, 1970–2000 के झारखंड आंदोलन का उत्कर्ष, जिसका नेतृत्व शिबू सोरेन ने किया. इन दोनों संघर्षों के समय, परिप्रेक्ष्य और रणनीतियाँ भिन्न हो सकती हैं लेकिन मूल चेतना, उद्देश्य और अस्मिता की रक्षा की भावना एक ही थी.

 

झारखंड के महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाया

शिबू सोरेन झारखंड के महापुरुषों, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, और फुलो-झानो के विचारों से पूरी तरह प्रभावित थे, जिन्होंने अंग्रेज़ी राज, महाजनों और जमींदारों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था. इन्हीं महापुरुषों के विचारों ने शिबू सोरेन की चेतना की अगली कड़ी का काम किया. शिबू सोरेन का प्रारंभिक संघर्ष भी संथाल विद्रोह की ही तरह था. उन्होंने महाजनों के खिलाफ, ज़मींदारों के शोषण के खिलाफ ‘धान काटो आंदोलन’, जंगल में समाज सुधार सभाएं, शराबबंदी अभियान, बाल विवाह विरोध जैसे आन्दोलनों को जन्म दिया. शुरुआत में उनका आंदोलन उग्र था, मगर बाद में उन्होंने इस संघर्ष को वैचारिक संघर्ष में बदल दिया. महाजनी और जमींदारी शोषण के खिलाफ शिबू सोरेन ने ग्राम सभा की सर्वोच्चता, पेसा अधिनियम, और जनजातीय स्वशासन की धारणा को संवैधानिक पहचान दिलाने का प्रयास किया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठन

1970 के दशक में शिबू सोरेन ने झारखंड अलग राज्य को रफ्तार देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा नामक पार्टी का गठन किया. 1972 में एके राय और बिनोद बिहार महतो के साथ मिलकर उन्होंने झामुमो की स्थापना की. यह पार्टी आदिवासियों की आवाज़ बनी. 

जंगल का संघर्ष सदन तक पहुंचाया

शिबू सोरेन अच्छी तरह से समझ चुके थे कि सिर्फ जंगलों में संघर्ष करने से आदिवासियों को उनके अधिकार नहीं मिल सकते. इसलिए उन्होंने अपने संघर्ष को और धार देने और व्यापक बनाने के लिए राजनीति के उस रास्ते पर चलने का फैसला लिया जो संविधान के द्वार यानी देश की संसद तक पहुंचता है. क्योंकि यहां कही गयी बात पूरा देश सुनता है. इसीलिए उन्होंने 1980 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. दुमका से सांसद बनकर संसद में प्रवेश किया. इसके बाद 1989, 1991, 1996, 2002, 2004 और 2009 में भी वह सांसद बने. केंद्र सरकारों में कोयला मंत्री और जनजातीय मामलों के मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. अपने प्रयासों से कई जनजातीय क्षेत्रों में कई योजनाएं लागू करवायीं. वन अधिकार कानून की दिशा में काम किया, मगर उनके हिस्से सबसे बड़ी उपलब्धि आयी- झारखंड राज्य का निर्माण. शिबू सोरेन के प्रयासों का ही फल था कि 15 नवम्बर, 2000 में झारखंड अलग राज्य अस्तित्व में आया.

 

इन पदों की बढ़ाई शोभा

  • 1986 में JMM के महासिचव
  • 8 जुलाई, 1998 से 18 जुलाई, 2001 तक राज्यसभा सदस्य रहे
  • 10 अप्रैल, 2002 से 2 जून, 2002 तक राज्यसभा सदस्य रहे
  • मई 2004 से 10 मार्च, 2005 तक केंद्रीय कोयला मंत्री
  • 2 मार्च, 2005 से 11 मार्च, 2005 तक झारखंड के मुख्यमंत्री
  • 29 जनवरी, 2006 से 28 नवंबर, 2006 तक केंद्रीय कोयला
  • 31 अगस्त, 2009 को कोयला और स्टील की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य
  • 23 सितंबर, 2009 को वेतन और भत्तों की संयुक्त समिति के सदस्य
  • 7 अक्टूबर, 2014 में खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों की स्थायी समिति के सदस्य
  • स्टील मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य

गुरु जी का पूरा जीवन एक प्रेरणा है जो सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करना चाहिए, पर रास्ता सोच-समझ कर चुनें. जंगल की राजनीति से निकल कर शिबू सोरेन संसद तक पहुंचे, लेकिन सत्ता का हिस्सा बन कर भी उन्होंने अपनी माटी नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने मूल सवालों को कभी नहीं भूला. जमीन, भाषा, संस्कृति, स्वशासन और आत्मसम्मान के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे.

यह भी पढ़ें: झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक की लहर, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

 

  • Beta
Beta feature
अधिक खबरें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची एयरपोर्ट
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 5:09 AM

दिशोम गूरू शिबू सोरेन का निधन आज सुबह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हो गई है. देर शाम उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट आएगा.

चैनपुर में आदिवासी एकता मंच ने दिशोम गुरु के निधन पर शोकसभा का किया आयोजन
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 6:46 PM

आदिवासी एकता मंच चैनपुर ने शर्माने नेता स्वर्गीय दिशुम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया एवं सभा का विसर्जन किया माननीय स्वर्गीय शिबू सोरेन झारखंड राज्य अलग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अपने साथी कर्तव्य पराक्रम से लगातार आंदोलन किया इसके परिणाम स्वरुप कई बार जेल जाना

वह मेरे पिता तुल्य रहे हैं, उनसे सदैव मुझे पुत्र के समान ही स्नेह मिला - रघुवर दास
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 6:39 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिबू सोरेन के निधन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मेरे पिता तुल्य रहे हैं, उनसे सदैव मुझे पुत्र के समान ही स्नेह मिला. गुरुजी के मुख्यमंत्री बनने पर मुझे

सरायकेला समाहरणालय सभागार में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखकर किया गया सम्मान
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 6:29 PM

राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन के निधन पर आज समाहरणालय सभागार से में शोकसभा आयोजित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

बोकारो समाहरणालय में शोकसभा का आयोजन कर दिशोम गुरु शिबू को दी गयी श्रद्धांजलि
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 6:24 PM

झारखंड आंदोलन के पुरोधा, भारत की आदिवासी चेतना के महानायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह माननीय राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को समाहरणालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त श्रीमती