न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप अप्रैल में ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते 24 अप्रैल तक कुल 26 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन जोड़ने के लिए लाइन ब्लॉक लिया है, जिसका असर टाटानगर से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों पर पड़ा हैं. रेलवे पटरियों के विस्तार और अन्य आधारभूत संरचना के निर्माण को लेकर परियोजनाएं चल रही हैं. इसका मकसद भविष्य में बेहतर और तेज रेल सेवा देना है लेकिन फिलहाल यात्रियों को इस बदलाव की भारी कीमत चुकानी पड़ रही हैं.
ये ट्रेनें 19 अप्रैल तक रद्द रहेंगी
टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी- पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें 19 अप्रैल तक रद्द रहेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी ठप
पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 21 अप्रैल तक, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 19 अप्रैल तक, मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण झारखंड और दूसरे राज्यों के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.