न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंडवासियों के लिए शनिवार की सुबह मौसम से जुडी बड़ी खबर सामने आई हैं. मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. इन जिलों में तेज हवाओं, झमाझम बारिश और वज्रपात की पूरी संभावना जताई गई हैं. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वे है- पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा. रांची सहित कई जिलों में येलो अलर्ट मतलब खतरा कम लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती हैं. झारखंड के 10 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी-बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. जबकि अगले चार दिनों तक रांची समेत राज्य के बाकी जिलों में हवा के साथ बारिश की संभावना हैं.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि 13, 14 और 15 अप्रैल को पूरे झारखंड में तेज हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट सुनने को मिल सकती है, ऐसे में अगले तीन दिन येलो अलर्ट के साए में रहेंगे. बंगाल की खाड़ी समेत बिहार में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ओलावृष्टि के साथ बारिश हो रही है और अगले 24 घंटों के दौरान भी झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया हैं.
मेदिनीनगर में तापमान गिरा, गर्मी से मिली राहत
लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के बीच मेदिनीनगर के लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली हैं. जहां कुछ दिन पहले यह सबसे गर्म जिला बना हुआ था, वहीं शुक्रवार को इसका अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसमें 24 घंटे में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हैं. रांची का तापमान भी घटकर 33.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम हैं.