न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सितंबर महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ कई ट्रेनों का संचालन एक से पांच तक निरस्त रहेगा. दरअसल, गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम होगा. ट्रेनों का संचालन इस कारण प्रभावित रहेगा. कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. ऐसे में पांच दिनों तक कई ट्रेनों के निरस्त रहने से यात्रियों को सफर करना काफी चुनौती भरा हो सकता हैं. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम ने जानकरी दी कि ट्रेनों की सही स्तिथि के बारे में हेल्पलाइन 139 नंबर पर कॉल कर ली जा सकेगी.
ये प्रमुख ट्रेनें निरस्त
प्रयागराज -गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन--- 23 से 26
गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस ट्रेन ---23 से 27
लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन--23 से 30
गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन---- 23 से 26
गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस ट्रेन------22, 23, 25, 26 व 28
गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन ------21 से 27
लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन--- 24 से 28
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन--- 23 से 27
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन------23, 24, 26, 27 व 29
कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन---- 24 से 28
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन--- 21 से 28
बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन ------22 से 28
ये ट्रेनें 1 से 3 तक निरस्त रहेंगी
गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर, गोरखपुर-सीएसटीएम-गोरखपुर एक-एक दिन निरस्त, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, मऊ-आनन्द विहार-मऊ एक्सप्रेस ट्रेन, कटिहार-दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन, छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी. गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा-आनन्द विहार-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन, मुजफ्फरपुर-प्रयागराज-मुजफ्फरपुर दो-दो दिन निरस्त रहेंगी. 12595 गोरखपुर-आनंद विहार, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर, 12596 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12572 आनंद विहार -गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिन तक निरस्त रहेंगी.