न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून एक बार फिर अपना तेवर दिखाने को तैयार हैं. राजधानी रांची में सुबह की हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया, जबकि कई जिलों में पानी भरे रास्तों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होने वाला नया लो प्रेशर सिस्टम राज्य में मूसलधार बारिश ला सकता है, जिससे जनजीवन और ज्यादा प्रभावित हो सकता हैं.
राजधानी रांची में आज मंगलवार सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि पाकुड़ और चतरा जैसे जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं. सड़कों पर पानी भरा है और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन पुराने जल जमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 38.4 मिमी बारिश रामगढ़ में दर्ज की गई.
लो प्रेशर का असर
रांची मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि राज्य के पश्चिमी हिस्से में एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय है, जो अगले 24 घंटे में धीरे-धीरे कमजोर होगा. वहीं बंगाल की खाड़ी में अगले दो दिनों के भीतर एक नया लो प्रेशर बनने के संकेत हैं. इसके असर से झारखंड के कई जिलों में बारिश का दौर तेज हो सकता हैं.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 26 अगस्त को रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया हैं.
सात जिलों में अब तक 1000 मिमी से ज्यादा बारिश
अब तक झारखंड के सात जिलों में सीजनल बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी से ऊपर पहुंच चुका हैं. रांची में 1211.6 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 1463.3 मिमी, धनबाद में 1142.5 मिमी, जामताड़ा में 1073.3 मिमी, खूंटी में 1096.8 मिमी, सिमडेगा में 1023.6 मिमी और पश्चिमी सिंहभूम में 1042.6 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. पूरे राज्य में औसत 972.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा हैं.