न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रज्ञा नागरा हाल ही में एक बड़ी परेशानी से जूझ रही हैं, जब उनका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया. हालांकि, अभिनेत्री ने इस वीडियो को पूरी तरह से झूठा और एडिटेड बताया है. प्रज्ञा का कहना है कि यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से जनरेट किया गया था और इसमें उनकी असल छवि के साथ छेड़छाड़ की गई है.
इस मामले में प्रज्ञा ने क्या कहा
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं अभी भी इस घटना को मानने के लिए तैयार नहीं हूं, और उम्मीद कर रही हूं कि यह बस एक बुरा सपना हो, जिससे मैं जाग जाऊं. तकनीक का उद्देश्य हमारी मदद करना था, न कि हमारे जीवन को परेशान करना." प्रज्ञा ने यह भी कहा कि वह उन लोगों पर दया करती हैं, जो इस तकनीक का गलत इस्तेमाल करके समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं.इस घटना के बाद प्रज्ञा ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे AI के इस दौर में ज्यादा सतर्क रहें. उन्होंने कहा, "इन दिनों तकनीक की शक्ति से कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जो न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि समाज में नकारात्मकता भी फैलाता है." अभिनेत्री ने इस मुश्किल समय में अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा कि वह मजबूत बनी हुई हैं. प्रज्ञा ने इस अनुभव से अपनी आहत स्थिति को साझा करते हुए यह भी कहा, "मैं प्रार्थना करती हूं कि कोई और महिला इस दर्द से न गुजरे और सभी सुरक्षित रहें." प्रज्ञा नागरा, जो मलयालम इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम हैं, 2022 में तमिल फिल्म वरलारु मुक्कियम में अभिनेता जीवा के साथ नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जहां उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.