न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में जब भी भिखारी का नाम आता है, तो सबसे पहले गरीबी, भूख और जीवन की कठिनाइयों का ख्याल आता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई भिखारी करोड़ों का मालिक हो और उसकी आय लाखों में हो? शायद नहीं! आज हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसे भिखारी से, जो न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे अमीर भिखारी के तौर पर पहचाने जाते हैं.
इस भिखारी का नाम है भरत जैन, और उनकी जीवन कहानी सचमुच हैरान करने वाली है. आप सोच सकते हैं कि एक भिखारी की हालात क्या होगी, लेकिन भरत जैन की नेटवर्थ है लगभग 7 करोड़ रुपए, और उनकी मासिक आय 60,000 से 75,000 रुपए के बीच है! क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक भिखारी इतनी मोटी रकम कमा सकता है?
आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि मुंबई में भरत जैन के पास दो आलीशान फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा थाणे में एक दुकान भी है, जो उन्हें हर महीने 30,000 रुपए का किराया दिलवाती है. ऐसा होने के बावजूद भरत अभी भी अपनी पुरानी आदत को नहीं छोड़ पाए हैं,वो आज भी सड़क पर भीख मांगते हैं, और उसी से अपनी अच्छी-खासी कमाई करते हैं.
भरत जैन की एक और दिलचस्प बात यह है कि वह शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे हैं, जो अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. भरत जैन लगभग 40 साल से भीख मांग रहे हैं, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय जीवनशैली ने उन्हें एक मिसाल बना दिया है.