न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में एक एंटोनोव An-24 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, विमान के कुल 50 लोग मौजूद थे और बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों के साथ क्रू सदस्यों की भी मौत हो गई हैं. इस खबर कि जानकारी रूस की आपातकालीन सेवाओं के अधिकारीयों ने समाचार एजेंसियों को दी हैं.
विमान को जलते हुए अवस्था में जमीन पर पाया गया
विमान को सोवियत युग और बताया जा रहा है कि यह लगभग 50 वर्ष पुराना है, और विमान को जलते हुए अवस्था में जमीन पर पाया गया. हेलिकॉप्टर से विमान का मलबा एक घने जंगल में देखा गया, जिसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर रवाना हुए.
घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया
घटना से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर से ली गई फुटेज में विमान का जलता हुआ ढांचा जंगल के बीच नजर आ रहा हैं. यह प्लेन साइबेरिया स्तिथ एयरलाइन 'अंगारा' द्वारा संचालित किया जा रहा था और इसका निर्माण वर्ष 1976 में हुआ था. ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा की ओर यह विमान जा रहा था, जो कि चीन की सीमा के पास अमूर क्षेत्र का एक दूरस्थ कस्बा हैं. टिंडा के नजदीक पहुंचते ही यह विमान रडार से गायब हो गया था.
सवार लोगों की संख्या आपातकालीन मंत्रालय ने 40 बताई
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ऑरलोव के मुताबिक, 43 यात्री विमान में सवार थे, 5 बच्चे भी जिसमें शामिल थे, और 6 क्रू सदस्य भी मौजूद थे. हालांकि, सवार लोगों की संख्या आपातकालीन मंत्रालय ने लगभग 40 बताई हैं. मीडिया रिपोटस के मुताबिक, विमान का मलबा टिंडा से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी क्षेत्र में मिला हैं. वर्तमान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही हैं.