न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. यहां नौसेना का अत्याधुनिक F-35 फाइटर जेट उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. यह हादसा नेवल एयर स्टेशन लेमूर में बुधवार को सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. घटना इतनी भीषण थी कि विमान देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया.
नौसेना ने बयान जारी कर बताया कि हादसे के दौरान पायलट ने समय रहते पैराशूट से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. हालांकि विमान पूरी तरह नष्ट हो गया.
जानकारी के मुताबिक, यह फाइटर जेट VF-125 रफ रेडर्स स्क्वाड्रन का हिस्सा था. यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के रूप में काम करती है, जिसका मुख्य उद्देश्य नए पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. नौसेना ने जांच शुरू कर दी है और मलबे से सुराग जुटाए जा रहे हैं.