Saturday, Aug 2 2025 | Time 02:20 Hrs(IST)
देश-विदेश


सुधार लो अपनी हैंडराइटिंग, वरना तुम्हें भी मिलेगी ऐसी सजा! जानकर सहम जाएंगे आप..

सुधार लो अपनी हैंडराइटिंग, वरना तुम्हें भी मिलेगी ऐसी सजा! जानकर सहम जाएंगे आप..

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: कहते है अच्छी हैंडराइटिंग के लिए एक्स्ट्रा मार्क्स मिलता है लेकिन आपने कभी सुना है कि खराब हैंडराइटिंग के लिए ऐसी खौफनाक सजा मिल सकती है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाए. 

 

क्या है पूरा मामला?

मुंबई के मलाड इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया हैं. यहां एक ट्यूशन टीचर ने सिर्फ खराब लिखावट के कारण 7 साल के मासूम बच्चे को ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. आरोपी टीचर ने पहले बच्चे को बेरहमी से पीटा और फिर उसके हाथों को जलती मोमबत्ती से दाग दिया.

 

ये घटना कुरार विलेज स्थित एक पॉश बिल्डिंग की है, जहां आरोपी महिला बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. पीड़ित बच्चा जब रोते-बिलखते घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में बताया वे दंग रह गए. बच्चे के दोनों हाथों पर जलने के गंभीर निशान थे. परिजनों ने बिना देर किए कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया. उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. आरोपी को गुरुवार को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी.

 

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि छात्र की लिखावट खराब होने पर आरोपी ने पहले डांटा और फिर सजा के तौर पर मोमबत्ती से दोनों हाथ जला दिए. इस क्रूर हरकत से बच्चे के हाथों पर छाले पड़ गए और वह मानसिक आघात में हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे मांग कर रहे है कि आरोपी टीचर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई शिक्षक ऐसा अमानवीय कृत्य न कर सकें.

 


 
अधिक खबरें
कानपुर में टला बड़ा रेल हादसा, पनकी स्टेशन के पास पटरी से उतरी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, कोई हताहत नहीं
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 8:36 PM

शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त टल गया जब साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जाते समय पटरी से उतर गई. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच, 13 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह जिम्मा
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:29 PM

भारतीय फुटबॉल को नया नेतृत्व मिल गया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

ओडिशा में शर्मनाक घटना: चपरासी ने अफसर को पानी की जगह पिलाया यूरिन, अस्पताल में भर्ती
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 3:37 PM

ओडिशा के गजपति जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी दफ्तरों में कामकाज और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग (RWSS) में तैनात एक चपरासी ने अपने सीनियर अधिकारी को पीने के लिए पानी की जगह कथित रूप से यूरिन पिला दिया. घटना के बाद पीड़ित अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कर्नाटक के सांसद (पूर्व) सेक्स टेप केस में दोषी करार, कर्नाटक हाई कोर्ट से अब सजा का इन्तजार
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 2:57 AM

कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कर्नाटक हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने जनता दल (एस) के पूर्व सांसद रेवन्ना को सेक्स कांड में दोषी करार दिया है. यह केस काफी चर्चा में रहा है. सेक्स उत्पीड़न और सेक्स टेप कांड में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का इन्तजार है कि वह उन्हें क्या सजा सुनाता है.

उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 9 सितम्बर को, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 2:18 AM

भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितम्बर को मतदान होगा और उसी दिन रात तक चुनाव के परिणाम का घोषणा भी कर दी जायेगी.