न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहते है अच्छी हैंडराइटिंग के लिए एक्स्ट्रा मार्क्स मिलता है लेकिन आपने कभी सुना है कि खराब हैंडराइटिंग के लिए ऐसी खौफनाक सजा मिल सकती है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाए.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के मलाड इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया हैं. यहां एक ट्यूशन टीचर ने सिर्फ खराब लिखावट के कारण 7 साल के मासूम बच्चे को ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. आरोपी टीचर ने पहले बच्चे को बेरहमी से पीटा और फिर उसके हाथों को जलती मोमबत्ती से दाग दिया.
ये घटना कुरार विलेज स्थित एक पॉश बिल्डिंग की है, जहां आरोपी महिला बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. पीड़ित बच्चा जब रोते-बिलखते घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में बताया वे दंग रह गए. बच्चे के दोनों हाथों पर जलने के गंभीर निशान थे. परिजनों ने बिना देर किए कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया. उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. आरोपी को गुरुवार को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी.
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि छात्र की लिखावट खराब होने पर आरोपी ने पहले डांटा और फिर सजा के तौर पर मोमबत्ती से दोनों हाथ जला दिए. इस क्रूर हरकत से बच्चे के हाथों पर छाले पड़ गए और वह मानसिक आघात में हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे मांग कर रहे है कि आरोपी टीचर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई शिक्षक ऐसा अमानवीय कृत्य न कर सकें.