न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सोमवार की शाम पटना मोकामा रेलखंड रेल हादसा होते-होते बच गया. लगातार बारिश की वजह से दानापुर रेल मंडल के टेकाबिगहा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकल रही थी, जिससे ट्रैक आंशिक रूप से धंस गया था. इससे डाउन लाइन पर 3 ट्रेनों का परिचालन लगभग एक घंटे तक बाधित हो गया. ट्रैक के पास से मिट्टी निकालने की सुचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे की टीम पहुंची और इसे दुरुस्त किया गया.
ट्रेनों को धीमी गति से गुजरने का कागजी निर्देश जारी किया गया
इसे दुरूस्त कर शाम साढ़े सात बजे ट्रेनों को धीमी गति से गुजरने का कागजी निर्देश जारी किया गया. रेलखंड पर अब रेल परिचालन सुविधा बहाल कर दी गई. रेल सूत्रों के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गाड़ी संख्या 94804 पटना जयनगर नमो भारत रैपिड ट्रेन डाउन लाइन से गुजर रही थी. सेमीहाईस्पीड ट्रेन होने की वजह से अन्य ट्रेनों से इसकी रफ्तार अधिक थी.
गति को नियंत्रित कर चालक ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल को दी
ट्रेन टेकाबिगहा स्टेशन के नजदीक पिलर संख्या 503/12 के पास पहुंची ही थी कि पायलट को आंशिक झटका महसूस हुआ. गति को नियंत्रित कर चालक ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल को दी. ट्रैक की समस्या से बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर को भी अवगत कराया गया. इसी बीच इंजीनियरों की टीम भी मौके पर पहुंची और पटरियों के आसपास की मिट्टी को दुरुस्त किया गया. फिलहाल सभी ट्रेनों को डाउन लाइन में कागजी निर्देश पर धीमी गति से चलाया जा रहा है. मौके पर निगरानी व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया हैं.
कमला गंगा इंटरसिटी करौटा में खड़ी रही
रेलखंड पर अचानक समस्या आने की वजह से रेलवे कंट्रोल से विभिन्न स्टेशनों पर सुचना जारी की गई. इस दौरान कमला गंगा इंटरसिटी करौटा में खड़ी रही. ट्रेन संख्या 63218 दानापुर- मोकामा मेमू ट्रेन, 63222 पटना-मोकामा मेमू पैसेंजर ट्रेन को आधे-आधे घंटे तक अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा रहना पड़ा.यात्रियों को इससे परेशानी हुई.