न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तिरुवनंतपुरम से कई सांसदों को लेकर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट नई दिल्ली आने वक्त उस समय हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. जब रविवार रात को अचानक उसे चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया था. दरअसल, जब चालक दल को रास्ते में खराब मौसम के कारण एक संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चला, तब उसे चेन्नई डाइवर्ट कर दिया गया लेकिन वहां एक ही रनवे पर दो विमान आ गया. जिसके बाद इस उड़ान को फिर ऊपर हवा में उठा लिया गया. एयरलाइन ने पुष्ठी की है कि उड़ान संख्या AI2455 चेन्नई में सुरक्षित उतर गई और विमान की जरूरी जांच की जाएगी. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, उसके कुक देर होने के बाद ही वह टर्बुलेंस की चपेट में आ गया. इसके बाद उसे चेन्नई की ओर डाइवर्ट कर दिया गया था.
विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया
Flighttrader24.com के अनुसार, रात के 8 बजे इस विमान ने तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी लेकिन रात 10.35 पर चेन्नई में उतार दिया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि, "10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली वाली AI2455 के चालक दल ने परेशानी कम करने के लिए सहायता और रास्ते में खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई की ओर अपना मार्ग बदल लिया. हालांकि, विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहां विमान की जरुरी जांच की जाएगी. हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद हैं. चेन्नई में हमारे सहयोगी यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए सहायता प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहूंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव ने यात्रा को कष्टप्रद बताया
विमान में सवार कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को एक कष्टप्रद यात्रा बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि "तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की उड़ान संख्या AI2455 जिसमें मैं, कई सांसदों और सैकड़ों यात्री सवार थे. एक भयावह त्रासदी के करीब पहुंच गई. देर से शुरू हुई उड़ान एक कष्टदायक यात्रा में बदल गई. उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, हमें अभूतपूर्व गड़बड़ी का सामना करना पड़ा. करीब एक घंटे के बाद, विमान के कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में गड़बड़ी की घोषणा की और विमान को चेन्नई के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली. उसके बाद उन्होंने बताया कि दुसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया."
भाग्य और पायलट की कुशलता से बचे
केसी वेणुगोपाल के अनुसार, यह विमान सब के भाग्य और पायलट की कुशलता और सुझबुझ से बचा सका. उन्होंने मामले में जवाबदेही तय करने के लिए घटना की जांच की मांग की हैं. उन्होंने उसके बाद कहा कि "हम पायलट की कुशलता और भाग्य से बच गए. यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती. मैं @DGCAIndia और @MoCA_GoI से आग्रह करता हूं कि इस घटना की तत्काल जांच करें, जवाबदेही तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चुक फिर कभी न हो."