न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गाजा पर पूर्ण कब्जे के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के प्लान के बीच इजरायली सुरक्षा बल वहां ताबड़तोड़ हमले कर रही हैं. अल जजीरा के कम से कम पांच पत्रकार इस हमले में मारे गए हैं. अल जजीरा के अनुसार, गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के मुख्य द्वार के बाहर प्रेस के लिए एक तंबू को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में मारे गए सात लोगों में से पांच अल जजीरा के पत्रकार थे. रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़ितों में अल जजीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ और मोहम्मद करीकेह, इसके साथ ही कैमरामैन इब्राहिम जहीर,मोआमेन अलीवा और मोहम्मद नौफ़ल शामिल हैं.
संवाददाता अनस अल-शरीफ को आतंकवादी करार दिया गया
हमले के तुरंत बाद, इजरायली सेना ने अपने एक बयान में अल जजीरा के संवाददाता अनस अल-शरीफ को निशाना बनाने की बात स्वीकार की हैं और आतंकवादी करार देते हुए कहा कि वह हमास में एक आतंकवादी सेल के प्रमुख के रूप में काम कर चुका था.
यह पोस्ट अल-शरीफ के मित्र द्वारा पोस्ट की गई
अपनी मौत से कुछ क्षण पहले 28 वर्षीय अल-शरीफ ने गाजा शहर पर हो रहे तीव्र इजरायली बमबारी की रिपोर्टिंग करते हुए दिखाई दिए. शरीफ ने सोशल मीडिया एक्स पर इस हमले की रिपोर्टिंग करते हुए एक पोस्ट जारी किया था. अल जजीरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह पोस्ट उनके एक मित्र द्वारा पोस्ट की गई हैं, जो उनके अकाउंट से उनकी मौत की सुचना मिलने के तुरंत बाद प्रकाशित की गई हैं.