न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर माता-पिता को झकझोर दिया हैं. सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ ऐसी क्रूरता हुई कि सुनकर रूह कांप जाए.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि डे-केयर में काम करने वाली मेड बच्ची को बेरहमी से थप्पड़ मार रही है, जमीन पर पटक रही है, दांत से काट रही है और प्लास्टिक की बेल्ट से पीट रही हैं. यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही हैं. बच्ची की मां ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को डे-केयर से घर लाई तो बच्ची लगातार रो रही थी. कपड़े बदलते समय मां ने देखा कि उसके शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. डॉक्टर के पास ले जाने पर दांत से काटे जाने की पुष्टि हुई.
शक होने पर परिवार ने डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज देखी तो पूरा सच सामने आ गया. फुटेज में मेड की हैवानियत साफ दिख रही थी. शुरुआत में सेंटर प्रबंधन ने मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित परिवार के दबाव और शिकायत के बाद सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया.