न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून फिलहाल सामान्य स्थिति में है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है. आईएमडी के मौसम केंद्र रांची के प्रमुख ने बताया कि मानसून ट्रफ इस समय फरीदकोट, लुधियाना, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर प्रदेश और उससे सटे इलाकों में बना हुआ है, जो दक्षिण की ओर झुका है. 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर भी पड़ेगा.
11 अगस्त को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को झारखंड के कई इलाकों में गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात भी होगा. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
तापमान में फिलहाल बदलाव नहीं
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक झारखंड में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
गढ़वा में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून सामान्य रहा और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. गढ़वा में 61.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक है. सरायकेला में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और लातेहार में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रांची का मौसम
राजधानी रांची में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
एक दिन में 37% अधिक बारिश
शनिवार और रविवार को 24 घंटे के भीतर झारखंड में औसतन 5.1 मिमी बारिश की जगह 8.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 37% अधिक है.
कहां-कितनी हुई बारिश (मिमी में)
- गढ़वा – 61.5
- बारियातू – 59
- पंचेत – 49.4
- मैथन डीवीसी – 33.2
- कुड़ू – 32.4
- मैथन – 27.2
- चंदनकियारी – 22
- पापुनकी – 20.4
- मांडर – 18.4
- पथरगामा – 14.2
- बुढ़मू – 13.8
- बीएयू कांके – 13.4
- दियाकेल खूंटी केवीके – 11.5
- शिलाईचक – 9.5
- हिरनपुर – 9.2
- गारू – 9