न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में अजीबोगरीब शिकायतों की कोई कमी नहीं, लेकिन यह मामला तो सोशल मीडिया पर चर्चा का गर्म मुद्दा बन गया हैं. एक महिला ने अपनी शादी में ऑफिस की एक सहकर्मी को नहीं बुलाया और कहानी यहीं से दिलचस्प मोड़ लेती हैं. नाराज सहकर्मी ने इसे व्यक्तिगत नहीं बल्कि "ऑफिस माहौल" का मुद्दा बना दिया और सीधा HR में शिकायत दर्ज करा दी.
रेडिट पर शेयर की गई कहानी के मुताबिक, महिला की शादी से कुछ दिन पहले ही HR टीम ने उन्हें मीटिंग के लिए बुला लिया. वहां पता चला कि सहकर्मी ने आरोप लगाया है कि शादी में इनवाइट न मिलने से वह खुद को अपमानित और उपेक्षित महसूस कर रही है और इससे ऑफिस में शत्रुतापूर्ण माहौल बन रहा हैं. महिला के मुताबिक, वह सहकर्मी सिर्फ कामकाजी जान-पहचान वाली थी. कभी साथ में लंच नहीं किया, न ही ऑफिस के बाहर कोई मेलजोल था. शादी को लेकर बातचीत में जब सहकर्मी ने सीधे इनवाइट की बात की, तो महिला ने टाल दिया और सोचा मामला वहीं खत्म हो गया. लेकिन कुछ ही दिनों बाद HR का कॉल आ गया.
मीटिंग में महिला ने साफ कहा कि शादी निजी समारोह है और उन्हें केवल करीबी लोगों को ही बुलाने का अधिकार हैं. इसका काम या ऑफिस से कोई लेना-देना नहीं हैं. HR भी उनकी बात से सहमत हुआ और मामला तुरंत बंद कर दिया. हालांकि, इसके बाद से सहकर्मी का व्यवहार बदल गया हैं. वह तिरछी नजरों से देखती है, हल्के व्यंग्य करती है और बातचीत से दूरी बनाए हुए हैं. यह अजीबोगरीब घटना अब सोशल मीडिया पर बहस छेड़ चुकी है कि क्या किसी को शादी में न बुलाना ऑफिस की "enemy plot" मानी जा सकती हैं.