अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूँटी /डेस्क: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने फिर से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तोरपा प्रखंड के डोड़मा से गोविंदपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बना अस्थायी डायवर्सन बारिश के पानी में बह गया, जिससे इस मार्ग से जुड़े कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है.
अब इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस रास्ते का प्रयोग न करें. इस बीच ग्रामीणों ने डायवर्सन निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि यह डायवर्सन केवल हल्के वाहनों के लिए बनाया गया था, लेकिन सड़क निर्माण में लगे चिप्स लदे भारी ट्रकों द्वारा लगातार इस पर आवाजाही की गई, जिससे डायवर्सन का एयर पाइप टूट गया. नतीजतन, बारिश के पानी में पुल की मिट्टी बह गई और पूरा डायवर्सन ढह गया.
स्थानीय लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई और स्थायी पुल निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से राहत मिल सके.