न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लखनऊ के बेहटा बाजार इलाके में रविवार को एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा आलम के घर में हुआ, जहां वह और उनकी पत्नी पटाखे बनाने के लिए बारूद रखे हुए थे. विस्फोट इतना भयंकर था कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया.
पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय आलम और 48 वर्षीय उनकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नदीम, जैद, एरम और हूरजहां सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है और राहत-बचाव कार्य जारी है.
विस्फोट की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने इलाके को घेरकर राहत कार्य तेज कर दिया है और भीड़ को नियंत्रित कर राहत कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जा रही है.
यह भी पढ़े: झारखंड में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! इन ब्रांड्स के दाम हुई सस्ती.. कुछ महंगी, देखें पूरी लिस्ट