Monday, Sep 1 2025 | Time 00:12 Hrs(IST)
देश-विदेश


TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयान पर बवाल

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए गए बयान पर बवाल

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. उन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने का आरोप है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा कि "अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए."
 
यह कथन सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. आरोप है कि मोइत्रा का बयान न सिर्फ लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करता है, बल्कि समाज में नफरत और वैमनस्य फैलाने की क्षमता भी रखता है.
 
यह मामला रायपुर के माना कैंप थाना क्षेत्र में स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत पर दर्ज किया गया. शिकायत में कहा गया है कि सांसद का यह बयान न केवल भड़काऊ है, बल्कि इससे राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है.
 
पुलिस ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की दो धाराओं - धारा 196 और धारा 197 के तहत FIR दर्ज की है:
 
धारा 196: समाज में दुश्मनी और वैमनस्य फैलाने से संबंधित.
धारा 197: संवैधानिक पदों या संस्थाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देना, जो राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचा सकता है.
 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है. FIR में यह भी उल्लेख किया गया है कि मोइत्रा की कथित टिप्पणी से सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है और लोकतांत्रिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
 
इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है. कई राजनीतिक विश्लेषकों और नेताओं ने इस बयान की आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा से बाहर बताया है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक असहमति को भी जिम्मेदारी और मर्यादा के साथ व्यक्त किया जाना चाहिए. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई सबूतों और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी.
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
युवकों को प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दारोगा ने कहा- अबे जूते से मारूंगा यहीं खत्म हो जाओगे..
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:48 PM

युपी के अमेठी से एक खबर सामने आ रही है, इस खबर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे दारोगा अपनी दबंगई दिखा रहा है. दारोगा एक युवक को गाली दे रहा है फिर लात भी मार रहा है.

प्रेमी के धमकी से परेशान प्रेमिका ने वीडियो कॉल में दे दी जान, नीजि वीडियो लीक करने का देता था धमकी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:18 PM

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटिवाला इलाके से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां 23 वर्षीय एक युवती अपने प्रमी के साथ वीडियो कॉलके दौरान आत्महत्या कर ली.

असम में BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल हुई कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 8:40 PM

झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की असम दौरे पर है. असम प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में वो शामिल हुई. इस मौके पर असम कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहें. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज वोट चोर - गद्दी छोड़ का नारा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है.

असम के डिब्रूगढ़ में
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 8:21 PM

असम के डिब्रूगढ़ जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित " जनी शिकार उत्सव " 2025 में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. ऑल आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम (AAWAA) एवं ऑल आदिवासी स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ असम (AASAA) के संयुक्त तत्वावधान में इस उत्सव का आयोजन किया गया.

SCO शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, वैश्विक नेताओं के साथ साझा किया मंच
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 7:26 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन के तिआनजिन शहर में हैं, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कार्यक्रम के इतर रविवार को उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत-चीन संबंधों में हाल के दिनों में कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी का सात वर्षों के अंतराल के बाद चीन का पहला दौरा है और बीते दस महीनों में शी जिनपिंग के साथ उनकी यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है. इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात रूस के कजान शहर में ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान हुई थी.