Monday, Sep 1 2025 | Time 00:12 Hrs(IST)
देश-विदेश


नर्सरी से लेकर बड़ी क्लासेस तक लगातार बढ़ रहा कोचिंग संस्थानों का क्रेज, क्या है मुख्य वजह आइए जानते हैं..

नर्सरी से लेकर बड़ी क्लासेस तक लगातार बढ़ रहा कोचिंग संस्थानों का क्रेज, क्या है मुख्य वजह आइए जानते हैं..

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः- अब बच्चो का पढ़ाई क्लासरूम से बाहर निकल चुका है, अब छात्रों के पढ़ाई का नया अड्डा कोचिंग सेंटर बनने लगा है. हर स्तर पर कोचिंग का दायरा बढ़ने लगा है. शहरी भारत इसमें सबसे आगे बताया जाता है. यहां हर तीसरा बच्चा कोचिंग ले रहा है. फीस भी सैंकड़ों हजारों तक है. सवाल ये उठता है कि क्या पढ़ाई स्कूल घर से निकल कर कोचिंग इंडस्ट्री पर टिक गई है. 
 
आज हर 4 में से एक बच्चा प्रायवेट कोचिंग में पढ़ रहा है. शहरी क्षेत्रों में ये आंकड़ा और भी ज्यादा है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि नर्सरी केजी स्तर के करीब 11 प्रतिशत बच्चे को कोचिंग भेजा जा रहा है, वहीं हाइयर सेकेंडरी के लगभग 38 प्रतिशत छात्र कोचिंग ले रहे हैं. शहरी भारत ग्रामीण इलाकों से आगे है. 
 
कोचिंग की फीस भी पढ़ाई के स्तर के साथ साथ बढ़ती जा रही है. प्री प्राइमरी के बच्चों पर परिवार वाले लगभग सालाना 525 रुपए खर्च कर रहे हैं. वहीं हाइयर सेकेंडरी की बात करें तो यह खर्च ₹6,384 तक पहुंच जाता है. औसतन शहरी परिवार वाले सालाना ₹9,950 से भी ज्यादा कोचिंग पर खर्च करते हैं. वहीं ग्रामीण परिवार के लोग लगभग ₹4,548 खर्च कर रहे हैं. हालिया के एक सर्वे में 52,085 परिवारों और 57,742 छात्रों से जुड़े डेटा जुटाने के बाद ये रिपोर्ट तैयार की गई. इसी मे से इन तमाम तरह के ट्रेंड्स का खुलासा हुआ. 
 
इस रिपोर्ट से सरकारी व प्रायवेट स्कूल के बीच के फर्क को भी देखा गया. औसतन सरकारी स्कूल वाले छात्र सालाना खर्च ₹2,863 करते हैं वहीं प्रायवेट स्कूल वालों के लिए ये खर्च ₹25,002 तक पहुंच जाता है. 
 
प्रायवेट स्कूल में ग्रामीण परिवार औसतन ₹19,554 खर्च करते हैं, वहीं शहरी परिवार वालों का खर्च ₹31,782 तक पहुंच जाता है. एक सर्वे के मिताबिक सरकारी स्कूल में 56 फीसदी छात्र पढ़ते हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में ये आंकड़ा बढ़कर 66 प्रतिशत तक हो जाता है. 

 
 

अधिक खबरें
युवकों को प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दारोगा ने कहा- अबे जूते से मारूंगा यहीं खत्म हो जाओगे..
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:48 PM

युपी के अमेठी से एक खबर सामने आ रही है, इस खबर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे दारोगा अपनी दबंगई दिखा रहा है. दारोगा एक युवक को गाली दे रहा है फिर लात भी मार रहा है.

प्रेमी के धमकी से परेशान प्रेमिका ने वीडियो कॉल में दे दी जान, नीजि वीडियो लीक करने का देता था धमकी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:18 PM

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटिवाला इलाके से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां 23 वर्षीय एक युवती अपने प्रमी के साथ वीडियो कॉलके दौरान आत्महत्या कर ली.

असम में BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल हुई कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 8:40 PM

झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की असम दौरे पर है. असम प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में वो शामिल हुई. इस मौके पर असम कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहें. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज वोट चोर - गद्दी छोड़ का नारा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है.

असम के डिब्रूगढ़ में
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 8:21 PM

असम के डिब्रूगढ़ जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित " जनी शिकार उत्सव " 2025 में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. ऑल आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम (AAWAA) एवं ऑल आदिवासी स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ असम (AASAA) के संयुक्त तत्वावधान में इस उत्सव का आयोजन किया गया.

SCO शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, वैश्विक नेताओं के साथ साझा किया मंच
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 7:26 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चीन के तिआनजिन शहर में हैं, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कार्यक्रम के इतर रविवार को उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत-चीन संबंधों में हाल के दिनों में कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी का सात वर्षों के अंतराल के बाद चीन का पहला दौरा है और बीते दस महीनों में शी जिनपिंग के साथ उनकी यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है. इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात रूस के कजान शहर में ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान हुई थी.