न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी और कुछ ब्रांड्स के लिए महंगी चुनौती दोनों एक साथ सामने आ रही हैं. 1 सितंबर से लागू होने वाली नई उत्पाद नीति के तहत राज्य में शराब की कीमतों में बड़ा फेरबदल किया गया हैं. विदेशी शराब प्रेमियों के लिए तो ये समय बेहद खास है क्योंकि कई प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स अब पहले से हजारों रुपये सस्ती मिलेंगी. वहीं विदेशी शराब के शौकीनों को थोड़ी महंगाई झेलनी पड़ेगी. बीयर और देसी शराब के दाम भी बढ़ गए है, जिससे बाजार में हलचल तय हैं.
ये ब्रांड्स हुई सस्ती
नई नीति के अनुसार, फॉरेन मेड, फॉरेन लीकर की कीमत में अब 6,600 रुपये तक की कमी हुई हैं. प्रीमियम विदेशी शराब के शौकीनों के लिए यह राहत की खबर हैं. उदाहरण के तौर पर Royal Salute की बोतल अब 20,000 रुपये की जगह सिर्फ 13,400 रुपये में उपलब्ध होगी. इसी तरह Royal Braskla Single Malt की कीमत 17,500 से घटकर 11,900 रुपये हो गई हैं. Glenlivet का नया रेट 4,100 रुपये तय हुआ है, जबकि Chivas Regal और Black Label भी लगभग 900 रुपये तक सस्ते हो गए हैं. वाइन के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है, Jacobs Creek अब 1,250 रुपये में मिल रही है, जो पहले 1,650 रुपये थी.
ये ब्रांड्स हुई महंगी
वहीं, इंडिया मेड फॉरेन लीकर और देसी शराब के शौकीनों को थोड़ा महंगा बदलाव झेलना पड़ेगा. भारत में बनी विदेशी शराब के लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे Officers Choice और Royal Stag की कीमत 670 रुपये से बढ़कर 780 रुपये हो गई हैं. Black Dog, 100 Pipers और William Lawson की बोतलें भी 200-250 रुपये महंगी हुई हैं. Old Monk Gold Reserve की कीमत 780 रुपये से घटकर 675 रुपये हुई, जबकि Bacardi और Golfer Shot की बोतल 100 रुपये महंगी हो गई हैं. Antiquity Blue और Blenders Pride के दाम भी 150 रुपये बढ़ गए हैं.
बीयर की कीमत में 20 रूपए की बढ़ोतरी
बीयर की कीमतों में भी 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे सामान्य शराब पीने वाले उपभोक्ताओं को थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. नए रेट लागू होने के बाद राज्य के शराब बाजार में कीमतों का बड़ा अंतर देखने को मिलेगा.