न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कानपुर के चौबेपुर इलाके का एक ढाबा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, वजह है एक तंदूरी रोटी जिसमें निकली मरी हुई छिपकली. वायरल वीडियो ने न सिर्फ ग्राहकों को हैरान किया बल्कि खाद्य सुरक्षा विभाग को भी हरकत में ला दिया. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक ढाबे पर खाना खा रहे हैं. जैसे ही एक युवक तंदूरी रोटी तोड़ता है, उसके अंदर से छिपकली नजर आती हैं. युवक ने यह रोटी ढाबा मालिक को दिखाते हुए नाराजगी जताई, जबकि मालिक ने सिर्फ इतना कहा, “रोटी बदल दो.” घटना के बाद युवक ने उल्टी जैसा महसूस होने की बात भी कही.
भले ही किसी ग्राहक ने अब तक पुलिस या विभाग में औपचारिक शिकायत नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी. जांच में ढाबे की हालत चौंकाने वाली मिली. रसोई में भारी गंदगी, अस्वच्छ बर्तन और खाना बनाने की जगह पर स्वच्छता मानकों का अभाव पाया गया. तंदूरी पनीर और अन्य व्यंजनों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. फिलहाल, ढाबा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और मालिक को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
हालांकि पुलिस ने अभी कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन विभाग और पुलिस दोनों मामले पर समन्वय बनाए हुए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट आने के बाद ढाबा मालिक पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं.