.न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:बिहार में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में आज दिल्ली में इंडी गठबंधन ने मार्च निकाला. इस रैली में 300 सांसदों समेत विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. इंडी गठबंधन का यह मार्चुच नाव आयोग के कार्यालय तक 'वोट चोरी' मार्च नाम से निकाला गया. इंडी गठबंधन का यह मार्च आगामी बिहार चुनाव में चुनाव आयोग और भाजपा की कथित धांधली के विरोध में निकाला गया है। विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग और भाजपा निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए मतदाताओं की बलि चढ़ायी जा रही है। विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है.
इंडी गठबंधन के मार्च की शुरुआत संसद के मकर द्वार से हुई, मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन, डीएमके के टीआर बालू, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, राजद और वामपंथी दलों के अलावा बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
बता दें कि बिहार के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में आज जो मार्च निकाला गया है. कल उसपर सुप्रीम कोर्ट मे ंसुनवाई होनी है. आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी जब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी तब उसके एक ही दिन पहले इंडी गठबंधन ने बिहार बंद करवाया था. जिसमें काफी हंगामा हुआ था. उसी को इंडी गठबंधन एक बार फिर दोहरा रहा है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के ठीक एक दिन पहले दिल्ली में विरोध मार्च निकाला है.