झारखंडPosted at: अगस्त 22, 2025 रांची नगर निगम ने कर भुगतान न करने वालों को दी चेतावनी, 10 दिन का दिया समय, 500 बड़े बकायादारों की सूची प्रकाशित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची नगर निगम क्षेत्राधिकार में कर भुगतान न करने वाले शीर्ष 500 बड़े बकायादारों की सूची निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर प्रकाशित की गई है. वहीं, सभी संबंधित बकायादारों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस सूचना के प्रकाशन की तिथि से 10 (दस) दिनों के भीतर अपने-अपने लंबित कर का पूर्ण भुगतान कर दें. यदि निर्धारित अवधि में भुगतान नहीं किया जाता है तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 की धारा 184 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बकाया राशि की वसूली हेतु कठोर कदम उठाए जाएंगे. यह सूचना अंतिम चेतावनी स्वरूप दी गई है.
देखें बकायादारों की पूरी लिस्ट