Saturday, Aug 23 2025 | Time 00:29 Hrs(IST)
झारखंड


मनोहरपुर प्रखण्ड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला में क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा

मनोहरपुर प्रखण्ड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला में क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा

राजकुमार/न्यूज 11 भारत

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index 1.0) विषय पर प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम, उपप्रमुख दीपक एक्का, बीडीओ शक्ति कुंज और बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.इस अवसर पर पंचायत राज विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि, पंचायत शिफ्टेड VLE, पेसा मोबिलाइजर, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका एवं जल सहिया ने भाग लिया.

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) की महत्व, उसके विभिन्न आयामों तथा पंचायत स्तर पर इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को विकास की दिशा में और अधिक सक्षम एवं जवाबदेह बनाना.पदाधिकारियों ने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक में  पंचायतों के समग्र विकास, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इसके माध्यम से पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें और अधिक सशक्त व सक्षम बनाया जा सकेगा.कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी इसे पंचायतों के लिए एक सराहनीय पहल बताया और विश्वास व्यक्त किया कि इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा. मौके पर प्रखंड के रायकेरा पंचायत प्रथम स्थान प्राप्त किया,दूसरा नंदपुर और तीसरा कोलपोटका पंचायत रहा. तीनों पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: बोकारो एसपी हरविंद्र सिंह ने किया बोकारो थर्मल थाना का औचक निरीक्षण, नक्सलियों को आत्मसमर्पण की चेतावनी

अधिक खबरें
एसिड से जलाकर छात्र की हत्या, घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:42 PM

बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में 17-18 साल के छात्र सूरज महतो की हत्या एसिड से जलाकर कर दी गई. उसका शव शुक्रवार शाम को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के निशान हैं. वह बुधवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गांव वालों को दी.

हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को बनाया गया झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:30 PM

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची की सेवाशर्त एवं पदावधि विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत अनुमान्य होंगी.

बरवाडीह: जनता दरबार में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, 13 मामलों का मौके पर निपटारा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:22 PM

प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं.जनता दरबार के

प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:10 PM

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:04 PM

पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक कुलहुटु स्थित टोटो शो-रूम से चोरी किए गए सामानों को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक