Saturday, Aug 23 2025 | Time 00:37 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत

खूंटी/डेस्क: पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक कुलहुटु स्थित टोटो शो-रूम से चोरी किए गए सामानों को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.

छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई—

  • 1. आशीष कुमार शर्मा (उम्र 22 वर्ष), पिता उपेन्द्र कुमार शर्मा, निवासी चुना भट्ठा कैलाश मंदिर, थाना सुखदेव नगर, वर्तमान ग्राम तरवा डीह, जिला लातेहार.
  • 2. सुखदेव कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता पच्चु महतो, निवासी न्यू पुंदाग सेल सिटी, थाना पुंदाग, जिला रांची, वर्तमान ग्राम बड़कागांव, जिला हजारीबाग.
  • 3. सोनु कुमार वर्मा (उम्र 30 वर्ष), पिता दीपु कुमार वर्मा, निवासी आईटीआई बस स्टैंड रातु पंडरा, थाना पंडरा (सुखदेव नगर), रांची, वर्तमान श्रीनगर, हरमू रोड.
  • 4. शुभम कुमार उर्फ निक्की/विक्की (उम्र 22 वर्ष), पिता पंकज चौधरी, निवासी विद्या नगर रोड नं. 03, ओझा कॉलोनी, हरमू, थाना सुखदेव नगर, रांची.

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें शामिल हैं—

  • 04 टोटो बैट्री
  • ₹9000 नगद
  • एक स्कूटी
  • एक मोटरसाइकिल
  • एक टेम्पो
  • एक कटर
  • तीन मोबाइल फोन

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सोनु कुमार वर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी डोरंडा थाना कांड संख्या-123/14 (धारा 395/412 भा.द.वि.) एवं कोतवाली थाना कांड संख्या-19/16 (धारा 414) में अभियुक्त रह चुका है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  • क्रिस्टोफर केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा
  • अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल
  • पु.अ.नि. मनीष कुमार, थाना प्रभारी कर्रा
  • पु.अ.नि. जुगेश सिंह, कर्रा थाना
  • पु.अ.नि. दीपक कान्त कुमार, कर्रा थाना
  • पु.अ.नि. मुकेश कुमार यादव, कर्रा थाना
  • पु.अ.नि. भरत भूषण पटेल, कर्रा थाना एवं सशस्त्र बल

सभी गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: मनोहरपुर प्रखण्ड सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला में क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा

 

अधिक खबरें
एसिड से जलाकर छात्र की हत्या, घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:42 PM

बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में 17-18 साल के छात्र सूरज महतो की हत्या एसिड से जलाकर कर दी गई. उसका शव शुक्रवार शाम को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के निशान हैं. वह बुधवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गांव वालों को दी.

हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को बनाया गया झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:30 PM

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची की सेवाशर्त एवं पदावधि विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत अनुमान्य होंगी.

बरवाडीह: जनता दरबार में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, 13 मामलों का मौके पर निपटारा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:22 PM

प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं.जनता दरबार के

प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:10 PM

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:04 PM

पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक कुलहुटु स्थित टोटो शो-रूम से चोरी किए गए सामानों को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक