Saturday, Aug 23 2025 | Time 00:36 Hrs(IST)
झारखंड


विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का डीआईजी नौशाद आलम ने किया निरीक्षण

अनुशासन व त्वरित कार्यशैली की तारीफ, मुख्यालय को नए पद का सुझाव देंगे
विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का डीआईजी नौशाद आलम ने किया निरीक्षण

न्यूज़11 भारत 

मेदिनीनगर/डेस्क: पलामू डीआईजी नौशाद आलम ने शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों की स्थिति और पुलिसकर्मियों की व्यवस्था देखी.
 
डीआईजी ने कहा कि कार्यालय में कम समय में अच्छी व्यवस्था दिखना सराहनीय है. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से 20 मिनट के भीतर बल की पहुंच और गार्ड की व्यवस्था पुलिसकर्मियों की अनुशासन और तत्परता को दर्शाती है. मौके पर विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी मौजूद थे. डीआईजी नौशाद आलम में मौके पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया.
 
डीआईजी नौशाद आलम ने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के लिए वह पुलिस मुख्यालय को सुझाव भेजेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्रामपुर एसडीपीओ का कार्यक्षेत्र बहुत बड़ा है, जिसमें 5-6 थाने शामिल हैं. साथ ही, उन्हें मुख्यालय की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है. 
 
डीआईजी ने कहा कि प्रशासनिक काम और फील्ड का काम अलग-अलग होते हैं. ऐसे में पलामू हेड क्वार्टर डीएसपी का अलग पद होना चाहिए. इसके लिए मैं पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजूंगा. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे निष्ठा और पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करें. निरीक्षण के उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया.
 
 
 

 

 

 

 

 

 

 

 
अधिक खबरें
एसिड से जलाकर छात्र की हत्या, घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:42 PM

बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में 17-18 साल के छात्र सूरज महतो की हत्या एसिड से जलाकर कर दी गई. उसका शव शुक्रवार शाम को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के निशान हैं. वह बुधवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गांव वालों को दी.

हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को बनाया गया झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:30 PM

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची की सेवाशर्त एवं पदावधि विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत अनुमान्य होंगी.

बरवाडीह: जनता दरबार में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, 13 मामलों का मौके पर निपटारा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:22 PM

प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं.जनता दरबार के

प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:10 PM

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:04 PM

पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक कुलहुटु स्थित टोटो शो-रूम से चोरी किए गए सामानों को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक