राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक हरबिंद्र सिंह शुक्रवार को बोकारो थर्मल थाना पहुंचे. यहां थाना का औचक निरीक्षण किया एवं थाना से संबंधित सभी अभिलेखों का जांच कर थाना बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रभारी पिंकू कुमार यादव सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ थाना में बैठक किए. एवं अपराध नक्सलवाद को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही थाना का केश डायरी का अवलोकन किए एवं सभी लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए साथ ही संतरी कक्ष,बैरक का भी निरक्षण किए.
एसपी ने नक्सलियों को आत्मसर्पण करने का निर्देश दिया अन्यथा अंजाम भुगतने को भी तैयार रहने की चेतावनी एसपी ने नक्सलियों को दिए.साथ ही एसपी ने यह भी कहे कि बोकारो जिला को जल्द ही नक्सलवाद मुक्त करने को लेकर हर जरूरी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील किए. इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना के एसआई अजीत कुमार, सुनील रवानी, मनोज सिंह एके मेहता, दीपक पासवान,नीरज कुमार, बी मरांडी सहित अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: साप्ताहिक जनता दरबार में नागरिकों की समस्याओं पर उपायुक्त ने की सुनवाई, त्वरित निष्पादन के दिए आवश्यक निर्देश