झारखंडPosted at: अगस्त 26, 2025 शराब घोटाला: छत्तीसगढ़ उत्पाद विभाग के तत्कालीन अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी की जमानत याचिका पर सुनवाई, अगली तारीख 10 सितंबर तय
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले पर छत्तीसगढ़ उत्पाद विभाग के तत्कालीन अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी की जमानत याचिका पर ACB की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका पर अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी. बता दें कि अरुण पति त्रिपाठी ने 16 जुलाई को याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम राहत की गुहार लगाई है.
झारखंड में लागू उत्पाद नीति में अरुण पति त्रिपाठी की भूमिका रही थी. झारखंड और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कारोबारियों की मिलीभगत से झारखंड में 2022 में उत्पाद नीति लागू की गई थी. मामले में ACB द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल नहीं होने का निलंबित IAS विनय चौबे समेत 4 को राहत मिली है.