न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: मंगलवार को शहर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती हाई टेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि प्रेम में धोखा खाने के बाद युवती ने यह खतरनाक कदम उठाया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घंटों चले इस घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो गया.
क्या था मामला?
युवती का आरोप था कि उसके प्रेमी ने शादी का वादा कर उसे धोखा दिया. इस धोखे से आहत होकर वह बिजली के खंभे पर चढ़ गई और तब तक नीचे उतरने से इनकार कर दिया जब तक उसका प्रेमी सामने आकर माफी नहीं मांगता और रिश्ते को स्वीकार नहीं करता. युवती की जिद और जोखिम भरे कदम के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही.
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पहले युवती को मनाने की कोशिश की गई और फिर एक युवक को पोल पर चढ़ाकर उसे समझाने का प्रयास भी किया गया. करीब 2-3 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद, टीम ने युवती को सुरक्षित नीचे उतारा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. खासतौर पर 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. कई यूजर्स ने इसे "लव स्टोरी का हाईवोल्टेज ड्रामा" बताया. कुछ लोगों ने युवती के दर्द को समझते हुए सहानुभूति जताई, तो कुछ ने इसे नाटकीय और असंयमित प्रतिक्रिया करार दिया.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति और उसके आरोपों की जांच की जा रही है. साथ ही, पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने और संयम बरतने की अपील की है.